भारत का हर एक इंसान अपने सबसे पसंदीदा फिल्म स्टार्स में से एक धर्मेंद्र के जाने का दुख मना रहा है, जिनका 24 नवंबर, 2025 को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के नसराली गांव में हुआ था। आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर है। उन्होंने 65 साल तक सिनेमा में काम किया है। 1960 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले इस सुपरस्टार की साल 2025 में आखिरी फिल्म 'इक्कीस' रिलीज होने वाली है।
धर्मेंद्र ने पॉलिटिक्स में कब रखा था कदम
वह सिर्फ हिंदी सिनेमा के ही-मैन ही नहीं थे, बल्कि एक ऐसे पूर्व प्रतिनिधि थे जो 21वीं सदी की शुरुआत में उनके जनादेश पर संसद में गए थे। धर्मेंद्र 2004 में पॉलिटिक्स में आए, उन्होंने BJP के टिकट पर बीकानेर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा। उन्होंने पार्टी के 'इंडिया शाइनिंग' कैंपेन के दौरान यह कदम उठाया और एक्टर-पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा के साथ चुनाव लड़ने से पहले BJP के सीनियर नेता एल के आडवाणी से मिले। उस चुनाव में कांग्रेस ने सीनियर नेता रामेश्वर डूडी को मैदान में उतारा था।
धर्मेंद्र ने क्यों राजनीति से बना ली थी दूरी
उस वक्त रामेश्वर डूडी का मुकाबला करने के लिए कोई उम्मीदवार विकल्प न होने पर BJP ने राजस्थान की राजनीति के जाट इलाके में धर्मेंद्र की तरफ रुख किया। धर्मेंद्र के बेटों और मशहूर एक्टर सनी देओल और बॉबी देओल ने बीकानेर में जोरदार कैंपेन किया और एक्टर ने 57,000 वोटों के बड़े अंतर से सीट जीत ली। इतनी बड़ी जीत के बावजूद, धर्मेंद्र का नेचर कभी भी राजनीति की मुश्किलों से मेल नहीं खाता था। पांच साल का टर्म पूरा करने के बाद, वह चुनावी जिंदगी से दूर हो गए और बाद में समझाया कि राजनीति उनके लिए सही जगह नहीं थी। वह फिर कभी चुनाव लड़ने के लिए वापस नहीं आए।
जब विरोधी को बना लिया था छोटा भाई
पॉलिटिकल जानकारों को याद है कि धर्मेंद्र अपने कैंपेन के दौरान पर्सनल अटैक करने से बचते थे। खास बात यह है कि उन्होंने कैंपेन करते समय कभी भी रामेश्वर डूडी का नाम नहीं लिया। जब भी उनसे उनके विरोधी की ताकत के बारे में पूछा जाता तो धर्मेंद्र बस इतना कहते, 'रामेश्वर मेरे छोटे भाई जैसे हैं।'
धर्मेंद्र की 90वीं जयंती
बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके जाने से "भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है।" आज उनका पूरा परिवार और चाहने वाले दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की 90वीं जयंती मना रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी, बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले में जाने से पहले हुआ हंगाम