आज बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 07 दिसंबर को है, जिसका बेसब्री से इंतजार था। हालांकि, शो शुरू होने से पहले ही विवाद शुरू हो गया है। भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। पवन सिंह के बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब लगता है कि यह नहीं हो पाएगा।
पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी
पवन सिंह की टीम के मुताबिक, पॉपुलर भोजपुरी सिंगर को फिनाले से पहले धमकी भरा कॉल आया। भोजपुरी सिनेमा के 'पावर स्टार' को कथित तौर पर बिग बॉस 19 के होस्ट के साथ स्टेज शेयर न करने की चेतावनी दी गई है। रिपोर्ट्स का दावा है कि उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर वह इवेंट में शामिल हुए तो उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। टीम ने कहा, 'पवन सिंह की टीम ने सिक्योरिटी एजेंसियों को अलर्ट किया और पुलिस ने नंबर की जांच शुरू कर दी है और उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी है।'
पवन सिंह को मिली कड़ी सुरक्षा
पुलिस ने कॉलर के नंबर की तुरंत टेक्निकल जांच शुरू कर दी है। CDRs (कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स) के जरिए लोकेशन, नेटवर्क और कॉल डिटेल्स का पता लगाने की कोशिश की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी कहां से दी गई थी। पवन ने एक दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में आने की घोषणा की। उन्होंने लिखा, 'भाईजान के साथ बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में हमारे साथ जुड़ेंगे पावरस्टार पवन सिंह।'
बिग बॉस 19 के टॉप 5 फाइनलिस्ट
बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले रात 9 बजे से शुरू होने वाला है, जो ड्रामा, एंटरटेनमेंट और अचानक आए ट्विस्ट से भरे इस सीजन का अंत करेगा। इस मशहूर टाइटल के लिए मुकाबला करने वाले टॉप पांच फाइनलिस्ट तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और प्रणित मोरे हैं। बिग बॉस 19 का विनर कौन बनेगा, यह देखने के लिए फैंस बेसब्री से लाइव फिनाले का इंतजार कर रहे हैं। ग्रैंड फिनाले एपिसोड में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, सनी लियोनी और करण कुंद्रा समेत कई सेलिब्रिटी गेस्ट शामिल होंगे।
ये भी पढे़ं-
Bigg Boss 1 से 18 तक, इन कंटेस्टेंट्स ने जीता 'बिग बॉस' का खिताब? यहां देखें पूरी लिस्ट
'धुरंधर' के रहमान डकैत की बीवी रियल लाइफ में है बला की खूबसूरत, हर लुक में ढाती हैं कहर