फिल्म में सिर्फ हीरो-हीरोइन ही नहीं बल्कि विलेन का होने भी जरूरी होता है जो कहानी को मजेदार और दमदार बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। हिंदी सिनेमा में हर विलेन ने अपने किरदार को इस कदर निभाया है कि लोग उनसे नफरत करने लगते थे, लेकिन रियल लाइफ में वह बिल्कुल अलग होते हैं। आज हम एक ऐसे ही बेहतरीन एक्टर की बात कर रहे हैं, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में सबसे ज्यादा नेगेटिव रोल प्ले किए। इसके बाद उन्हें अक्सर उसी तरह से देखा जाने लगा था, लेकिन जब लोग उनकी असल जिंदगी से रूबरू हुए तो पता चल कि वो कैसा व्यक्ति है? हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर विलेन प्रदीप काबरा की, जो दिन-रात अपनी मां की सेवा में लगे रहते हैं।
सलमान खान संग काम कर चुका कौन है ये एक्टर
प्रदीप काबरा एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाए हैं। कमाल की बात यह कि उन्होंने बॉलीवुड की कई मूवी में विलेन का रोल किया है, लेकिन उन्हें पहचान सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' में नेगेटिव रोल प्ले करने के बाद मिला। प्रदीप 'वांटेड', 'बैंग-बैंग', 'दिलवाले', 'सूर्यवंशी', 'सिंबा' जैसी फिल्मों में बदमाश और गुंडे का किरदार निभा चुके हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह बिल्कुल अगल है, जो कभी किसी से पंगा नहीं लेता और अपने परिवार पर ध्यान देता है। सोशल मीडिया पर कई दिनों से वायरल हो रहा उनका एक वीडियो इस बात का सबूत है कि वह सच में कलयुग के श्रवण कुमार हैं। ये टैग खुद उनके फैंस ने उन्हें दिया है।
विलेन बना कलयुग का श्रवण कुमार
सोशल मीडिया पर प्रदीप का एक वीडियो वायरल होने के बाद से जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है, जिसे देख कोई भी भावुक हो जाएगा। इसमें वो अपनी मां की सेवा करते दिख रहे हैं, जिसके बाद से लोग उन्हें 21वीं सदी का श्रवण कुमार कह रहे हैं। दरअसल, प्रदीप की मां कुछ महीने पहले पैरेलाइसिस हो गई थीं। उसके बाद से एक्टर अपनी मां की दिन-रात देखभाल करने में लगे हुए हैं। वीडियो में आगे देखने को मिलेगा कि कैसे प्रदीप अपनी बूढ़ी मां को नहला रहे हैं, उनका हाथ पकड़कर टहल रहे और उन्हें गोदी में उठाकर घूम रहे हैं। वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लोगों ने यह भी कहा कि कलयुग में कोई भी इस तरह से अपने माता-पिता का ध्यान नहीं रख पाते हैं। जिस तरह प्रदीप काबरा अपनी मां की सेवा कर रहे हैं।
इस तरह गुजारा कर रहे एक्टर
प्रदीप अपनी मां की देखभाल करने के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को भी संभाल रहे हैं। काबरा ने जीवा द्वारा निर्देशित फिल्म रन (2004) से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जिसमें अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला ने अभिनय किया था। इस फिल्म का निर्माण बोनी कपूर और सुपरस्टार श्रीदेवी ने किया था। इस साल वह डू यू वाना पार्टनर, हीरो कौन, फर्स्ट कॉपी, वेल्लापंती और गेम चेंजर में नजर आए हैं।
ये भी पढे़ं-
कानूनी पचड़े में फंसी 'धुरंधर', शहीद चौधरी असलम की पत्नी ने दी कोर्ट जाने की चेतावनी
चुनावी रण में जब उतरे थे धर्मेंद्र, विरोधी को 'छोटा भाई' बनाकर कर ली थी राजनीति की सुपरहिट शुरुआत