इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, जी5, सोनी लिव और जियो हॉटस्टार जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई फिल्मों और सीरीज की एक नई लाइनअप रिलीज हो रही है। इस लिस्ट में डॉक्यूमेंट्री, थ्रिलर, फैमिली ड्रामा और कॉमेडी-ड्रामा शामिल हैं, जो हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ पेश करते हैं। इस हफ्ते रिलीज होने वाले पांच नए हिंदी फिल्म और सीरीज के नाम दिए गए हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट...
रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब – 9 दिसंबर (सोनी लिव)
रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब कश्मीर के दो आदमियों, एक हिंदू पंडित और एक मुस्लिम के बारे में है। यह एक प्रेरणा देने वाली सच्ची कहानी स्पोर्ट्स सीरीज है, जो घाटी में पहला प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब बनाने के लिए राजनीतिक और सामाजिक चुनौतियों को पार करते हैं।
साली मोहब्बत – 12 दिसंबर (जी5)
सस्पेंस थ्रिलर 'साली मोहब्बत' दो टाइमलाइन में आगे बढ़ती है। यह स्मिता पर केंद्रित है, जिसका रोल राधिका आप्टे ने किया है। उसकी जिंदगी अपने पति और कजिन की हत्या के बाद उलट-पुलट हो जाती है। इसमें दिव्येंदु शर्मा पुलिस ऑफिसर रतन का रोल कर रहे हैं, जो केस की जांच करते हैं और फुरसतगढ़ शहर में कई राज खोलते हैं।
द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली – 12 दिसंबर (जियो हॉटस्टार)
फिल्म की कहानी दिल्ली में घटने वाले एक हेक्टिक दिन की है। द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली बानी अहमद (कृतिका कामरा) के इर्द-गिर्द घूमती है जो विदेश में नौकरी के लिए एक जरूरी एप्लीकेशन जमा करना चाहती है, लेकिन उसका प्लान तब बिगड़ जाता है जब उसका बड़ा और भावनात्मक रूप से जटिल परिवार अचानक उसके घर आ पहुंचता है। सूरज डूबने से पहले फैसला लेने की कोशिश में बानी को हर कदम पर रुकावटें मिलती हैं। कभी निजी परेशानियां तो कभी पुराने रिश्ते बीच में आ जाते हैं।
सिंगल पापा – 12 दिसंबर (नेटफ्लिक्स)
सिंगल पापा गौरव गहलोत (कुणाल खेमू) नाम के 30 साल के आदमी के बारे में है जो अभी भी ज्यादातर चीजों के लिए अपने माता-पिता पर निर्भर है। हाल ही में हुए तलाक के बाद, वह अचानक अनाउंस करता है कि वह एक बच्चा गोद लेना चाहता है, जिससे उसका शोरगुल वाला और ट्रेडिशनल परिवार हैरान रह जाता है। यह सीरीज गौरव की पिता बनने की उलझन भरी कोशिश, परिवार के दबाव से निपटने और एक एडॉप्शन ऑफिसर को यह साबित करने की कोशिश को दिखाती है कि वह एक बच्चे को पालने में काबिल है। यह शो ह्यूमर और इमोशन को एक आसान और दिलचस्प तरीके से मिलाता है।
केसरिया@100 – 12 दिसंबर (जी5)
ये एक नई धांसू डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 साल के सफर को दिखाती है। यह सीरीज 1925 में डॉ केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा इसकी स्थापना से लेकर कम्युनिटी सर्विस, शिक्षा और आपदा राहत में इसकी मौजूदा भूमिका तक संगठन के विकास को दिखाती है।
ये भी पढे़ं-
सुनैना येल्ला कौन हैं? भारतीय एक्ट्रेस UAE के मुस्लिम इन्फ्लुएंसर खालिद अल को कर रहीं डेट