A
Hindi News मनोरंजन टीवी सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने की अपील न करें नाम का इस्तेमाल, पहले लें परमिशन

सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने की अपील न करें नाम का इस्तेमाल, पहले लें परमिशन

सिद्धार्थ के परिवार द्वारा जारी किए गए इस बयान को सिद्धार्थ की करीबी दोस्त और बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी अभिनेत्री शहनाज गिल ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

सिद्धार्थ शुक्ला - India TV Hindi Image Source : INST/REALSIDHARTHSHUKLA सिद्धार्थ शुक्ला 

छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने पिछले साल दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन से सभी को गहरा धक्का लगा था। नकी मौत से सिर्फ पूरा परिवार ही सदमें में नहीं था, बल्कि पूरे देश में उनके फैंस इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थे कि सिद्धार्थ अब दुनिया में नहीं हैं। आज भी अपने फैंस और परिवार की यादों में मौजूद हैं। इसी बीच अब मंगलवार शाम अभिनेता के परिवार ने एक बयान जारी किया है। 

सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार वालों ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए लोगों से यह अपील की है कि वह सिद्धार्थ शुक्ला के कंसेंट का ख्याल रखें। इसके साथ उन्होंने यह भी अपील की है कि किसी भी प्रोजेक्ट में सिद्धार्थ शुक्ला के नाम का इस्तेमाल करने से पहले परिवार वालों से इजाजत जरूर ली‌ जाए।

सिद्धार्थ के परिवार द्वारा जारी किए गए इस बयान को सिद्धार्थ की करीबी दोस्त और बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी अभिनेत्री शहनाज गिल ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि, ‘सिद्धार्थ के सभी शुभचिंतकों के लिए। हम इस परिवार के रूप में अनुरोध करना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि हर कोई इसका सम्मान करेगा। सिद्धार्थ अब आगे बढ़ गया है और अब वह अपने निर्णय खुद नहीं ले सकता है। लेकिन वह अभी भी हमारे जीवन और यादों का एक अभिन्न अंग है और हम उस की इच्छाओं की रक्षा कर रहे हैं।’

अभिनेता के परिवार ने आगे लिखा, ‘हम सभी से अनुरोध करते हैं कि जो भी किसी परियोजना में सिद्धार्थ के नाम और/या उसके चेहरे का इस्तेमाल करना चाहते हैं, कृपया इसके लिए हमसे संपर्क करें। हम सिद्धार्थ की पसंद जानते थे। हमें पता था वह क्या चाहता है और उसके लिए हमारे फैसले इन सब को ध्यान में रखते हुए ही होंगे। अगर ऐसी कोई परियोजना थी, जिनसे वह खुश नहीं था तो हमें यकीन है कि वह उसे जारी नहीं करता।’

बयान में आगे कहा गया कि, ‘जब सिद्धार्थ हमारे साथ था तो जो कुछ भी जारी नहीं हुआ, उसमें उसकी सहमति नहीं रही होगी। ऐसे में उनकी इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्यार से, सम्मान के साथ, प्यारी यादों के साथ याद करते हैं, जिन्हें वहां हमारे लिए छोड़ गए हैं।’