A
Hindi News मनोरंजन वेब सीरीज 'तांडव' के बाद अब 'मिर्जापुर' के खिलाफ मिर्जापुर में मामला दर्ज

'तांडव' के बाद अब 'मिर्जापुर' के खिलाफ मिर्जापुर में मामला दर्ज

मामला दर्ज कराने वाले का आरोप है कि 'मिर्जापुर' वेब सीरीज धार्मिक, सामाजिक और क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाती है और इससे सामाजिक तानाबाना को नुकसान हो रहा है।

tandav, mirzapur- India TV Hindi Image Source : INSTA- AMAZON PRIME VIDEO 'तांडव' के बाद अब 'मिर्जापुर' के खिलाफ मिर्जापुर में मामला दर्ज

मिर्जापुर: 'तांडव' के बाद अब वेब सीरीज 'मिर्जापुर' चर्चा में है क्योंकि इसके प्रोड्यूसर के खिलाफ उप्र के पूर्वाचल के शहर मिर्जापुर में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला सोमवार को 'मिर्जापुर' के प्रोड्यूसर के अलावा अमेजन प्राइम के खिलाफ दर्ज हुआ है। केस दर्ज करने वाले का नाम अरविंद चतुर्वेदी है। मामला कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

मामला दर्ज कराने वाले का आरोप है कि 'मिर्जापुर' वेब सीरीज धार्मिक, सामाजिक और क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाती है और इससे सामाजिक तानाबाना को नुकसान हो रहा है।

सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' के विवादित सीन पर मेकर्स ने मांगी माफी

'मिर्जापुर' वेब सीरीज अपने संवादों के कारण बीते साल से ही चर्चा और विवादों में है। मिर्जापुर की सांसद और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भी इस वेब सीरीज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या राजन शाही से अनबन की वजह से हुई है शिवांगी के किरदार नायरा की मौत?

इनपुट- आईएएनएस