A
Hindi News मनोरंजन वेब सीरीज डायरेक्टर बनने की राह पर शरद मल्होत्रा, नए डिजिटल रिलीज से करेंगे डेब्यू

डायरेक्टर बनने की राह पर शरद मल्होत्रा, नए डिजिटल रिलीज से करेंगे डेब्यू

अभिनेता शरद मल्होत्रा हाल ही में डिजिटली रिलीज परियोजना 'प्रेम गजरा और चिली चिकेन' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। उनका कहना है कि इस शॉर्ट फिल्म का निर्माण चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन इस काम में उन्हें मजा भी आया।

SHARAD MALHOTRA- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/SHARAD MALHOTRA डायरकेटर बनने की राह पर शरद मल्होत्रा, नए डिजिटल रिलीज से करेंगे डेब्यू

अभिनेता शरद मल्होत्रा हाल ही में डिजिटली रिलीज परियोजना 'प्रेम गजरा और चिली चिकेन' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। उनका कहना है कि इस शॉर्ट फिल्म का निर्माण चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन इस काम में उन्हें मजा भी आया। 

शरद ने आईएएनएस को बताया, "जब आप कुछ नया करते हैं, तो चीजें आसान नहीं रहती हैं, लेकिन आपके प्रयास और दुआओं को कभी अनदेखा नहीं किया जाता। हमें इस फिल्म के लिए खूब सारा प्यार मिल रहा है। इसमें माध्यम से समाज को एक सशक्त संदेश भी दिया गया है। इस फिल्म को बनाने का काम चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन इस अनुभव काफी शानदार रहा। यह काम के प्रति मेरा प्यार है, जिसके चलते चीजें इतनी निखरकर सामने आई हैं।"

बीते साल शरद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इस बारे में उन्होंने इंडिया टीवी से बातचीत की थी।  

इंडिया टीवी से बात करते हुए शरद मल्होत्रा ने कहा, "लोग कहते हैं कि अगर आप पॉजिटिव रहेंगे तो अच्छी चीजें और लोग आपकी तरफ खिंचे आते हैं। इस लाइन को बहतु गंभीरता से ले लिया। दुर्भाग्य से मैं COVID -19 पॉजिटिव पाया गया हं हालांकि मुझे माइल्ड सिमटम्स हैं। शुक्र है कि मेरी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी एहतियाती उपायों का पालन कर रहा हूं, और मैं सख्त चिकित्सा देखरेख में होम क्वारंटीन में हूं, इसलिए कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें और मैं जल्द और मजबूत होने का वादा करता हूं।"

शरद को बड़े पैमाने पर फैन फॉलोइंग है और बीते दिनों वह एकता कपूर के सुपरनैचुरल थ्रिलर "नागिन 5" में वीर के रूप में नजर आए थे।