A
Hindi News मनोरंजन वेब सीरीज 'तांडव' पर मचे विवाद के बीच 'मिर्जापुर' वेब सीरीज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

'तांडव' पर मचे विवाद के बीच 'मिर्जापुर' वेब सीरीज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

वेबसीरीज मिर्जापुर के मेकर्स को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। साथ ही अमेजन प्राइम को भी नोटिस जारी किया गया है।

Mirzapur supreme court - India TV Hindi Image Source : YOUTUBE: AMAZON PRIME VIDEO मिर्जापुर' वेब सीरीज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का नोटिस 

वेब सीरीज 'तांडव' पर मचे विवाद के बीच अब 'मिर्जापुर' शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। वेबसीरीज मिर्जापुर के मेकर्स को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। साथ ही अमेजन प्राइम को भी नोटिस जारी किया गया है। 

मिर्जापुर वेब सीरीज के खिलाफ मिर्जापुर के निवासी की एक याचिका पर कोर्ट ने ये नोटिस जारी किया है। इस निवासी का कहना है कि उनके इस जगह के नाम को वेब सीरीज के जरिए बदनाम किया गया है। 

इससे पहले आरोप लगाया गया था कि 'मिर्जापुर' वेब सीरीज धार्मिक, सामाजिक और क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाती है और इससे सामाजिक तानाबाना को नुकसान हो रहा है।

'मिर्जापुर' वेब सीरीज अपने संवादों के कारण बीते साल से ही चर्चा और विवादों में है। मिर्जापुर की सांसद और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भी इस वेब सीरीज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

(IANS इनपुट के साथ)