Birthday Special:गायकी के अलावा अदनान सामी इन ट्वीट्स को लेकर भी बटोर चुके हैं सुर्खियां , कई की गूंज तो सुनाई दी थी पाकिस्तान में भी

  • Image Source : Instagram/ADNANSAMIWORLD

    'तेरा चेहरा', 'थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दे' और 'भर दे झोली मेरी' जैसे शानदार गाने गाने वाले अदनान सामी का 15 अगस्त को जन्मदिन हैं। अदनान का नाम उन गायकों में शामिल हैं जिनका जन्म स्थान तो पाकिस्तान में है लेकिन कुछ साल पहले उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई है। यहां तक कि उन्हें संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्म श्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। अदनान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अदनान ने बीते कुछ वक्त में ऐसे ट्वीट किए जिससे पाकिस्तान भी थर्रा गया। फिर चाहे सर्जिकल स्ट्राइल पर भारतीय सेना की पीठ थपथपानी हो या फिर पाकिस्तानी सेना के खिलाफ ट्वीट करना, अदनान कभी भी पीछे नहीं हटे। अदनान सामी के बर्थडे पर हम आपको उनके कुछ ऐसे ट्वीट्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने बहुत सुर्खियां बटोरीं।

  • Image Source : Instagram/ADNANSAMIWORLD

    भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने पर अदनान ने एक ट्वीट किया था। ये ट्वीट खूब वायरल हुआ था। यहं तक कि इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर #AdnanSami भी ट्रेंड करने लगा था। अदनान ने ट्वीट किया था- 'आतंकवाद के खिलाफ बेहद शानदार, सफल और सूझबूझ भरे स्ट्राइक के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय और हमारी सेना के वीर जवानों को बहुत-बहुत बधाई।'अदनान के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान में बहुत हलचल मच गई थी। बल्कि कई पाकिस्तानी यूजर्स ने कई सारे ट्वीट भी किए थे।

  • Image Source : Instagram/ADNANSAMIWORLD

    गायक-संगीतकार अदनान सामी ने इसके अलावा पाकिस्तानियों पर सीधे कटाक्ष भी किया था। एक यूजर ने अदनान से पूछा था कि क्यों अधिकतर पाकिस्तानी इंडिया को एंडिया और मोदी को मूदी कहकर बुलाते हैं? इसके जवाब में गायक ने कहा, था- 'क्योंकि वे व्याकरणिक, मौलिक और बौद्धिक रूप से विक्षिप्त हैं। और वे ऐतिहासिक दृष्टि से भी विक्षिप्त हैं!'

  • Image Source : Instagram/ADNANSAMIWORLD

    अदनान खुलेआम पाकिस्तानी सेना के बारे में बोलने से पीछे नहीं हटे। अदनान ने पाकिस्तानी सेना को लेकर ट्वीट किया था- 'केवल रिकॉर्ड के लिए, मैं पाकिस्तानी आवाम के खिलाफ नहीं हूं। मैं उन सभी से प्यार करता हूं और उनकी इज्जत करता हूं, जो मुझे प्यार करते हैं। इसलिए मैं पाकिस्तान के लोगों को भी प्यार करता हूं। मैं आतंकवाद और पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हूं, जो दोनों पड़ोसियों के बीच जंग के लिए उकसाती है और उसने पाकिस्तान के लोगों की मानसिकता और लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है।'  

  • Image Source : Instagram/ADNANSAMIWORLD

    अदनान सामी ने साल 2018 में ट्विटर पर अपने 637,000 फॉलोअर्स को गुड़ी पड़वा, नवरात्रि और उगाडी की बधाई दी थी। इस पर एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने लिखा था, 'लव फ्रॉम पाकिस्तान, मैं उम्मीद करता हूं कि आप हमें ईद की बधाई देना नहीं भूलेंगे।' अदनान ने इस पर फौरन जवाब देते हुए लिखा था, 'माई डियर, ईद सिर्फ आपकी नहीं बल्कि दुनिया भर के मुस्लिम उम्मा (समुदाय) की है। कृपया जश्न के अवसर को भारत-पाक विषय बनाने से बचें। वैसे, इत्तेफाक से भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान हैं।'