'मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता...' : अमिताभ बच्चन के फेमस डायलॉग्स, जो आज भी हैं पॉपुलर

  • Image Source : india tv

    साल के दसवें महीने की 11वीं तारीख को जन्मे इस शख्स को कोई ‘एंग्री यंगमैन’ कहता है, कोई ‘सदी का महानायक’, कोई ‘बिग बी’ तो कोई ‘शहंशाह’, उनके जितने प्रशंसक, उतने ही नाम। हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के सर्वकालिक लोकप्रिय अदाकार अमिताभ बच्चन की। 

  • Image Source : india tv

    भारत के सिनेमा के इतिहास में युग पुरूष का दर्जा रखने वाले हरदिल अजीज कलाकार अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर को ही हुआ था।  इलाहाबाद में 11 अक्टूबर 1942 को जन्मे अमिताभ ने 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, लेकिन 1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ में पुलिस इंस्पैक्टर की उनकी भूमिका ने उन्हें ‘एंग्री यंगमैन’ का तमगा दिलाया और उसके बाद ‘दीवार’ और ‘शोले’ जैसी फिल्मों ने उन्हें एक महान अभिनेता के तौर पर गढ़ दिया। इसके बाद की कहानी अपने आप में किसी परीकथा से कम नहीं। 

  • Image Source : india tv

    चाहे उनकी एक्टिंग हो या फिर फिल्मों में बोले गए उनके डायलॉग्स, उनका स्टाइल हर किसी को पसंद आता है। बिग बी ने जिस अंदाज में डायलॉग्स बोले हैं, वो आज भी फेमस हैं।   

  • Image Source : india tv

    फिल्म: शोले डायलॉग: तुम्हारा नाम क्या है बसंती?  

  • Image Source : india tv

    फिल्म: अग्निपथ डायलॉग: पूरा नाम, विजय दीनानाथ चौहान, बाप का नाम दीनानाथ चौहान, मां का नाम सुहासिनी चौहान गांव मंडवा, उमर छत्तीस साल।  

  • Image Source : india tv

    फिल्म: कालिया डायलॉग: हम जहां से खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है। 

  • Image Source : india tv

    फिल्म: डॉन डायलॉग: डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है, लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। 

  • Image Source : india tv

    फिल्म: शहंशाह डायलॉग: रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह।