Pics: भूमि पेडनेकर पहुंचीं अपने गांव, सालों पुराने मंदिर के किए दर्शन, देखिए फोटोज

  • Image Source : instagram

    मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर गोवा में स्थित अपने गांव पेडने में मंदिर दर्शन करने के लिए गई हुई हैं। अभिनेत्री का कहना है कि वह सांस्कृतिक रूप से समृद्ध इस कुल में पैदा होने के लिए खुद को आभारी मानती हैं। 

  • Image Source : instagram

    भूमि ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अलग-अलग मंदिरों के दर्शन करती हुई दिखाई दे रही हैं।

  • Image Source : instagram

    तस्वीर के साथ अभिनेत्री लिखती हैं, "पेडने नामक अपने गांव में तीर्थयात्रा कर रही हूं। यह तीर्थस्थल तीन मंदिरों से निर्मित है - मौली देवी, भगवती देवी और रावलनाथ मंदिर। ये सभी 300 से 400 साल पुराने हैं।"

  • Image Source : instagram

    वह आगे कहती हैं, "सन 1902 में रावलनाथ मंदिर पर लिखी गई किताबों में पेडनेकरों का लिखित ब्यौरा है। मंदिर के बारे में इसकी औषधीय जल धारा और तमाम शक्तियों को लेकर कई कहानियां हैं। हर बार यहां आकर कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है। सांस्कृतिक रूप से समृद्ध अपने कुल के लिए आभारी हूं।"

  • Image Source : instagram

    फिल्मों की बात करें, तो भूमि जल्द ही 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में नजर आने वाली हैं। 

  • Image Source : instagram

    'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' फिल्म 18 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा भी हैं।