मदर्स डे 2020: डिंपल-ट्विंकल से तनुजा-काजोल तक, इन मां-बेटी की जोड़ियों ने बॉलीवुड में कमाया नाम

  • Image Source : Instagram

    10 मई को मदर्स डे है। ये दिन मां को समर्पित होता है। उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें सम्मान और ढेर सारा प्यार किया जाता है। बॉलीवुड में ऐसी मां-बेटी की जोड़ी है, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। फिर चाहे वो बबीता और करीना-करिश्मा हों या फिर डिंपल-ट्विंकल खन्ना। आइये इस खास मौके पर इन जोड़ियों पर एक नज़र डालते हैं।

  • Image Source : Instagram

    बबीता- करीना और करिश्मा   बबीता कपूर ने 'दस लाख', राज, कल आज और कल, बनफूल, हसीना मान जाएगी, किस्मत जैसी फिल्मों में काम किया। वहीं, करिश्मा ने 90 के दशक में इंडस्ट्री पर राज किया। उन्होंने राजा हिंदुस्तानी, दिल तो पागल है, अंदाज अपना अपना, बीवी नंबर वन, अनाड़ी और जुड़वा जैसी हिट फिल्मों में शानदार एक्टिंग की। करीना ने भी अपनी मां और बहन के साथ कदम मिलाते हुए जब वी मेट, कभी खुशी कभी गम, वीरे दी वेडिंग और गुड न्यूज जैसी फिल्मों में काम किया। 

  • Image Source : Instagram

    शर्मिला टैगोर-सोहा अली खान   मशहूर अदाकार शर्मिला टैगौर अराधना, अमर प्रेम, सफर, दाग, मालिक, मौसम और चुपके चुपके जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। वहीं, सोहा अली खान रंग दे बसंती, खोया खोया चांद और तुम मिले जैसी मूवीज कर चुकी हैं। 

  • Image Source : Instagram

    सारा अली खान-अमृता सिंह   अमृता सिंह गुजरे जमाने में पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल रहीं। उन्होंने बेताब, मर्द, आईना, नाम और 2 स्टेट्स जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी बेटी सारा अली खान केदारनाथ मूवी से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं। इसके बाद वो लव आज कल 2 में भी नज़र आईं। अब वो अतरंगी रे और कूली नंबर वन के रीमेक में दिखाई देंगी। 

  • Image Source : Instagram

    तनुजा-काजोल   तनुजा ने अपने जमाने में चांद और सूरज, ज्वेल थीफ, हाथी मेरे साथी, दो चोर और मेरे जीवन साथी जैसी फिल्मों में काम किया। वहीं, काजोल ने कुछ कुछ होता है, फना, बाजीगर, करण अर्जुन, इश्क, प्यार तो होना ही था और प्यार किया तो डरना क्या जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। 

  • Image Source : Instagram

    श्रीदेवी-जाह्नवी कपूर   दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। इनमें चांदनी, नगीना, मिस्टर इंडिया, जुड़वा, सदमा और इंग्लिश विंग्लिश जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं, उनकी बेटी जाह्नवी कपूर ने धड़क फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। वो रूही अफ्जाना और दोस्ताना 2 जैसी मूवीज में नज़र आएंगी। 

  • Image Source : Instagram

    डिंपल कपाड़िया-ट्विंकल खन्ना   डिंपल कपाड़िया ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। इनमें बॉबी, सागर, काश, क्रांतिवीर और दबंग सहित कई मूवीज हैं। वही, ट्विंकल खन्ना भी बरसात, मेला, बादशाह, जान और जब प्यार किसी से होता है सहित कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।