बर्थडे स्पेशल: प्रियंका चोपड़ा की पति निक जोनस संग खूबसूरत बॉन्डिंग की देखिए तस्वीरें

  • Image Source : instagram: @nickjonas

    बॉलीवुड से निकलकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा 18 जुलाई को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और पति निक जोन संग फोटोज शेयर करती रहती हैं। इन दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग को लोग खूब पसंद करते हैं। आइये इस खास मौके पर उनकी तस्वीरों पर एक नज़र डालते हैं...

  • Image Source : instagram: @nickjonas

    प्रियंका चोपड़ा की जिंदगी की बात करें तो उन्होंने कई उतार चढ़ावा का सामना किया है। साल 2000 में मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

  • Image Source : instagram: @nickjonas

    प्रियंका ने साल 2002 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। उन्होंने तमिल फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने 'मुझसे शादी करोगी', एतबार, क्रिष, फैशन, बर्फी, डॉन, दोस्ताना, कमीने, मैरी कॉम जैसी फिल्मों में काम किया। 

  • Image Source : instagram: @nickjonas

    प्रियंका चोपड़ा क्वांटिको, बेवॉच और इज इंट रोमांटिक जैसे इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में भी दिखाई दीं। 

  • Image Source : instagram: @nickjonas

    प्रियंका न सिर्फ एक्टिंग, बल्कि सिंगिंग में भी माहिर हैं। उनका इन माय सिटी गाना फैंस को बहुत पसंद आया था। इसका बाद वो एक्सोटिक लेकर आईं। 

  • Image Source : instagram: @nickjonas

    प्रियंका और निक की बात करें तो इन्होंने क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से भारत में शादी की।

  • Image Source : instagram: @nickjonas

    प्रियंका और निक इन दिनों विदेश में हैं और कोरोना से बचने के लिए घर पर ही समय बिता रहे हैं। 

  • Image Source : instagram: @nickjonas

    प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने कई म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया है, जिसमें उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई। 

  • Image Source : instagram: @nickjonas

    प्रियंका और निक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक-दूसरे की फोटोज शेयर कर प्यार जाहिर करते हैं। 

  • Image Source : instagram: @nickjonas

    काम को लेकर बात करें तो प्रियंका 'द व्हाइट टाइगर' में दिखाई देंगी। यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें आदर्श गौरव और राजकुमार राव भी हैं। फिल्म अरविंद अडिगा की मैन बुकर पुरस्कार विजेता उपन्यास पर आधारित है और उसी नाम पर बनी है। इसे ईरानी फिल्म निर्माता रामिन बहारानी ने निर्देशित किया है।