वरुण-नताशा की शादी के बाद अब घर पर हुई पार्टी, सारा अली खान-कियारा आडवाणी सहित ये सितारे आए नज़र

  • Image Source : instagram: varundvn/yogen shah

    वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के बाद अब उनके जुहू स्थित घर पर पार्टी हुई। इस पार्टी में करण जौहर, सारा अली खान, कियारा आडवाणी, टाइगर श्रॉफ सहित तमाम सितारों ने शिरकत की। 

  • Image Source : yogen shah

    पार्टी से पहले वरुण धवन को खार में स्थित एक जिम के बाहर स्पॉट किया गया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है। खुद को फिट रखने के लिए वो जमकर पसीना बहा रहे हैं। 

  • Image Source : yogen shah

    वरुण धवन के घर पर हुई पार्टी में कियारा आडवाणी भी शरीक हुईं। दोनों 'जुग जुग जियो' फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। इसमें अनिल कपूर और नीतू कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं।  

  • Image Source : yogen shah

    फिल्ममेकर करण जौहर भी कियारा के साथ वरुण-नताशा की पार्टी में शामिल हुए। वो उनकी अलीबाग में हुई शादी में भी शरीक हुए थे।  

  • Image Source : yogen shah

    मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर को स्पॉट किया गया। 

  • Image Source : yogen shah

    सारा अली खान पार्टी में पहुंचीं। 'कुली नंबर 1' के रीमेक में साथ काम कर चुके वरुण और सारा ।

  • Image Source : yogen shah

    टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी को भी स्पॉट किया गया। 

  • Image Source : yogen shah

    वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी अलीबाग में हुई थी। इस वेडिंग सेरेमनी में कोरोना वायरस की वजह से कम लोग ही शामिल हुए थे। 

  • Image Source : yogen shah

    शादी के बाद पहली बार वरुण धवन के घर पर पार्टी हुई है। इसमें फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोग शामिल हुए।