बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान के बारे में जानिए खास बातें

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    सलमान खान के बारे में कुछ खास बातें

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    सलमान खान कथानककार सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सलमा के बड़े बेटे हैं।

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    सलमान खान की सौतेली माँ हेलन बॉलीवुड के बीते ज़माने की एक मशहूर अभिनेत्री हैं, जिन्होंने उनके साथ 'खामोशी' और 'हम दिल दे चुके सनम' में काम किया था।

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    सलमान खान ने वर्ष 1988 में अभिनय की दुनिया में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से कदम रखा था।

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    सलमान खान ने फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में अपनी अतिथि-भूमिका के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता।

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    सलमान खान की फिल्में जैसे वांटेड, दबंग, रेडी और बॉडीगार्ड उनकी हिन्दी सिने जगत में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्में रहीं।

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    सलमान की 'किक' उनकी पहली फिल्म है जो 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है।