Exit Poll IndiaTV-CVoter: एक क्लिक में जानिए किस राज्य में किसकी बनेगी सरकार

  • Image Source : india tv

    सियासी सरगर्मियों के बीच उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा इन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं और इसके साथ ही इन राज्यों के तमाम उम्मीदवारों का भविष्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद हो चुका है। अब इंतजार है तो ईवीएम से जनता के फैसले के बाहर आने का। आइए, जानते हैं इंडिया टीवी-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक किस राज्य में किस पार्टी के हाथ आएगी मायूसी, कौन-सी पार्टी मारेगी बाजी-

  • Image Source : india tv

    उत्तर प्रदेश में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है। 403 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी को 155-167 सीटें मिलने की संभावना है। इंडिया टीवी-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना है।

  • Image Source : india tv

    एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी 29 से 35 सीटें जीत सकती है। वहीं कांग्रेस को 29-35 और अन्य को 02-08 सीटें मिलने का अनुमान है।

  • Image Source : india tv

    117 सदस्यों वाली पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को 59 से 67 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 41-49 और शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन को 5-13 सीटें मिलने का अनुमान है।

  • Image Source : india tv

    60 सीटों वाली मणिपुर विधानसभा में बीजेपी को 25-31 सीटें, कांग्रेस को 17-23 सीटें और अन्य को 9-15 सीटें मिल सकती हैं।

  • Image Source : india tv

    गोवा की 40 विधानसभा सीटों में बीजेपी 15-21 सीटें जीत सकती है। वहीं कांग्रेस को 12-18 और आम आदमी पार्टी को 0-4 सीटें मिलने का अनुमान। अन्य को 2-8 सीटों पर जीत मिल सकती है।