IndiaTV Samvaad: फूड प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत कौर के काम का लेखा-जोखा

  • फूड प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत कौर के काम का लेखा-जोखा। सरकार के 3 साल पूरे होने पर गिनाई अपनी उपल्बधियां।

  • किसानों को आमदनी बढ़ाने के लिए फूड प्रोसेसिंग इंडस्‍ट्री का विकास कर रहे हैं। नेशनल एग्रीकल्चरल मंडी से किसान कही भी अपनी फसल बेच सकता है।

  • ई-मंडी की मदद से 500 मंडियों को जोड़ा गया है। फूड प्रोसेसिंग इंडस्‍ट्री में एफडीआई 40 फीसदी बढ़ा है।

  • किसानों को आमदनी बढ़ाने के लिए फूड प्रोसेसिंग इंडस्‍ट्री का विकास कर रहे हैं। हमारी सरकार ने किसानों का सबसे सस्ता बीमा किया।

  • 2022 तक जब देश को होंगे 75 साल, हम देश की किसान की आमदनी को करेंगे दो गुना। पिछले तीन साल में किसानों की तकदीर बदलने के लिए काफी काम हुए।