पुरी के अलावा कई जगहों पर निकाली जा रही है भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, देखिए ये शानदार तस्वीरें

  • Image Source : ANI

    सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बाद भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज शुरू हो गई है। ओडीशा के पुरी के अलावा देश के कई शहरों में ये रथ यात्रा आज निकाली जा रही है जिसमें कोलकाता और अहमदाबाद शामिल हैं। कोरोना महामारी के बीच इस बार की रथ यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं जिन्हें ध्यान में रखकर इस बार की जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार इस बार कोरोना वायरस के चलते इस यात्रा में सिर्फ 500 लोग ही इन रथों को खीच सकेंगे। 

  • Image Source : ANI

    जगन्नाथ यात्रा के दौरान सेनेटाइजेशन का भी ध्यान रखा जा रहा है। इस तस्वीर में देखिए कैसे ये व्यक्ति मंदिर परिसर के आसपास सेनेटाइजेशन कर रहा है। वहीं सुरक्षा भी चाकचौबंद है। 

  • Image Source : ANI

    भगवान जगन्नाथ की यात्रा सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है।  इस यात्रा के चलते पुरी में 36 घंटे लॉकडाउन का एलान किया गया है। यानि कि रथ खींचने वाले 500 भक्तों के अलावा बाकी लोग अपने घर पर रहेंगे और इस रथ यात्रा के दर्शन ऑनलाइन ही करेंगे।

  • Image Source : ANI

    2500 सौ साल से भी ज्यादा समय में ऐसा पहली बार होगा कि भक्त जन इस रथ यात्रा में शामिल नहीं होंगे। 

  • Image Source : ANI

    ये भगवान बालभद्र का रथ है जिसे श्रद्धालू खींच रहे हैं। कोरोना महामारी के बीच तस्वीरों में श्रद्धालुओं का जोश देखने लायक है। इस यात्रा में मौजूद सभी पुजारियों का यात्रा में शामिल होने से पहले कोरोना टेस्ट भी करवाया गया है। 

  • Image Source : ANI

    इस तस्वीर में सभी पुजारी भगवान जगन्नाथ का ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत कर रहे हैं। सभी भगवान की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। 

  • Image Source : ANI

    ये बालभद्र का रथ है। इस रथ भगवान बालभद्र विराजमान है। इसके साथ ही रथ में आपको पुजारी भी नजर आ रहे हैं जो बालभद्र की सेवा कर रहे हैं। ये रथ फूलों और रंग बिरंगे रंगों से सजाया गया है।

  • Image Source : ANI

    गुजरात के अहमदाबाद में इस बार की जगन्नाथ यात्रा मंदिर परिसर के अंदर की निकाली जा रही है। इस रथ यात्रा में शामिल होने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी पहुंचे। तस्वीर में विजय रूपाणी रथ को खींचते हुए नजर आ रहे हैं।