UP Election 2022: Yogi Adityanath ने Chunav Manch में साधा Samajwadi Party पर निशाना, 'लाल टोपी' को लेकर कहा कुछ ऐसा

  • Image Source : Yogi Adityanath at India TV Chunav Manch

    इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम चुनाव मंच 2022 में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की। यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब दिए। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

  • Image Source : Yogi Adityanath at India TV Chunav Manch

    योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'लाल टोपी' रामभक्तों के खून से सनी हुई है। जनता लाल टोपी को स्वीकार नहीं करेगी। बीजेपी की सरकार प्रदेश में शांति लेकर आई है।

  • Image Source : Yogi Adityanath at India TV Chunav Manch

    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2013 में मुजफ्फरनगर का दंगा कौन भूलेगा। बहन की रक्षा करने गए 2 युवकों की हत्या हो गई। महीनों तक मुजफ्फरनगर दंगे चलते रहे, सपा सरकार ने घाव पर मरहम नहीं लगाया।

  • Image Source : Yogi Adityanath at India TV Chunav Manch

    योगी आदित्यनाथ ने कहा, '5 वर्ष का कार्यकाल हमारा बीतने जा रहा है। प्रदेश में एक भी दंगा न होना, 5 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, इस दौरान प्रदेश की बेटियों के लिए, प्रदेश की महिलाओं के लिए, प्रदेश के व्यापारियों के लिए, प्रदेश के आम नागरिकों के लिए हमने सुरक्षा का एक बेहतर माहौल देने का प्रयास किया है।'

  • Image Source : Yogi Adityanath at India TV Chunav Manch

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जो दंगावादी सोच के लोग हैं, समाजवादी चोला पहन कर के अपनी परंपरागत परिवारवादी सोच के साथ फिर से उत्तर प्रदेश के चुनावी में आए हैं और मुझे इसीलिए यह सब कहना पड़ा।'

  • Image Source : Yogi Adityanath at India TV Chunav Manch

    योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'ये लोग जो बोलते हैं न, वह बोलते कुछ और हैं, सोचते कुछ और हैं, करते कुछ और हैं। उत्तर प्रदेश और पूरा देश इस बात का गवाह है, 2012 से 2017 के बीच हर तीसरे दिन उत्तर प्रदेश में एक दंगा होता था। 2017 के पहले जब हम उत्तर प्रदेश के, खासतौर पर मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में जाते थे, बेटियों के सामने सुरक्षा का खतरा पैदा होता था।'