UP election 2017: राजनीति के तार सुलझाने के बाद राहुल-अखिलेश उलझे बिजली के तारों में

  • उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए तमाम उठापटक के बीच आख़िरकार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन हो गया। गठबंधन के तहत सौदेबाज़ी के बाद सपा कांग्रेस को 105 सीटें देने को तैयार हो गई। इस चुनावी अखाड़े में दोनों दलों के देश के सबसे चर्चित युवा चेहरे हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव। इन दोनों नेताओं ने गठबंधन में आने वाले तारों को तो सुलझा लिया लेकिन रविवार को लखनऊ में जब अखिलेश यादव और राहुल गांधी रोड शो करने पहुंचे तो बिजली के तारों में उलझ गए।

  • बहरहाल दोनों ने तारों से पार पाकर नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि देश के 50 अमीर परिवारों के पास सारा धन है लेकिन गरीबों और ग़रीब होता जा रहा है।

  • उन्होंने कहा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक साथ लड़ेंगे और जीतकर उत्तर प्रदेश को बदलकर दिखाएंगे।

  • राहुल ने कहा कि मोदी जी लोगों की सुनते नहीं हैं, सिर्फ अपने मन क बात करते हैं।

  • इलाहाबाद में गंगा-यमुना संगम की तरह हमारा गठबंधन है।बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा आपस में लड़ाने वाली।

  • जनसभा में अखिलेश भी बीजेपी और बसपा पर जमकर बरसे और कहा कि नोटबंदी में लोगों की जाने चली गई।गांव में रहने वाला सबसे ज्यादा दुखी हुआ।

  • उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को जनता योगा सिखाने का काम करेगी। साईकिल चलाने के लिए हाथ की जरूरत होती है। हाथ के साथ 300 सीटों का का आंकड़ा पार करेंगे।