ये हैं भारत के सबसे प्राचीन मंदिर, इनकी भव्यता देख खुली रह जाएंगी आपकी आंखें, देखें तस्वीरें

  • Image Source : Instagram

    गुजरात के जामनगर में बाल हनुमान मंदिर स्थित है। यहां हनुमान जी के बाल स्वरूप के दर्शन पूजन करने का विधान है। कहा जाता है कि लगभग 400 साल पहले जामनागर की स्थापना के साथ ही इस मंदिर की स्थापना भी हुई थी। मंदिर में साल 1964 से श्रीराम नाम का जाप लगातार किया जा रहा है। जिसमें मंदिर के ही भक्त मिलकर श्रीराम नाम की धुनी को निरंतर जारी रखे हुए हैं। लोग दूर दूर से बजरंगबली के दर्शन करने आते हैं।

  • Image Source : Instagram

    तमिलनाडू के तिरुचिल्लापल्ली में भगवान गणेश का एक प्राचीन मंदिर स्थापित है। इस मंदिर की उच्चीपिल्यार गणपति मंदिर कहा जाता है। इस मंदिर को लेकर दो कथाएं प्रचलित हैं पहली के अनुसार यहां भगवान गणेश भगवान रंगनाथ की मूर्ति भूमि पर रखने से रावण उनसे क्रोधित हो गया था। और उन पर रावण ने प्रहार किया था। दूसरी कथा के अनुसार भगवान गणेश से विभिषण क्रोधित हो गया था और विभिषण ने उन पर प्रहार किया था। कहा जाता है, कि गणेश जी की मूर्ति पर प्रहार का निशान आज भी देखा जा सकता है। ये मंदिर एक उंची पहाड़ी पर स्थित है, जहां तक पहुंचने के लिए लगभग 400 सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ता है। लोग दूर दूर से भगवान गणेश के इस स्वरूप के दर्शन करने पहुंचते।

  • Image Source : Instagram

    उत्तराखंड के रानीखेत में प्राचीन झूला देवी मंदिर स्थापित है। ये पवित्र मंदिर देवी दुर्गा को समर्पित है और इसे झूला देवी के रूप में जाना जाता है। इसका कारण ये है कि यहाँ देवी मां के दर्शन पालने पर बैठे हुए होते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार यह मंदिर 700 वर्ष पुराना है। बताया जाता है कि 1959 में मूल मूर्ति की चोरी हो गई थी। इस मंदिर को इसके परिसर में लटकी घंटियों की संख्या से भी जाना जाता है। कहते हैं कि झूला देवी अपने भक्तों की इच्छाओं को पूरा करती हैं और इच्छाऐं पूरी होने के बाद, भक्त यहाँ तांबे की घंटी चढाते हैं।

  • Image Source : Instagram

    मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में माता महालक्ष्मी का एक अति प्राचीन मंदिर स्थित है। रतलाम के माणक इलाके में स्थित इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां जो भी मां लक्ष्मी से श्रद्धा से मांगों वह पूरा अवश्य होता है। खास बात ये है कि इस मंदिर में गहने चढ़ाने की परंपरा है। मंदिर में गहनों को चढ़ाने की परंपरा दशकों पुरानी है। पहले बताया जाता है कि प्राचीन काल में यहां के राजा राज्य की समृद्धि के लिए मंदिर में धन आदि चढ़ाते थे और अब भक्त भी यहां जेवर, पैसे माता के चरणों में चढ़ाने लगे हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से उनके घरों में मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।

  • Image Source : Instagram

    सांवलिया सेठ मंदिर राजस्थान के उदयपुर में स्थित है। कहा जाता है कि भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त मीरा बाई सांवलिया सेठ की पूजा करती थीं। कथा के अनुसार ये मुर्ति दयाराम नाम के एक अनन्य भक्त के पास थी। आक्रांताओं के डर से दयाराम जी ने इन मूर्तियों को बागुंड-भादसौड़ा के खुले मैदान में एक वट-वृक्ष के नीचे गड्ढा खोद कर दबा दिया। मीरा बाई जब साधुओं के साथ कृष्ण भजनों में लीन कहीं जा रही थी तभी उन्हे एक ब्राह्णण के पास ये मूर्ति मिली थी।