तस्वीरों में देखिए ब्रसेल्स धमाकों की पूरी कहानी....

  • ब्रसेल्स में एक के बाद एक तीन धमाके हुए हैं। दो धमाके एयरपोर्ट पर जबकि एक धमाका मेट्रो स्टेशन पर हुआ है।

  • इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) ने ली है।

  • 90 मिनट के अंतराल में 3 बड़े धमाके हुए और बेलजियम की राजधानी ब्रसेल्स दहल उठी।

  • सीरियल धमाकों में 29 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

  • बेल्जियम की राजधानी में हुए इस धमाके का कनेक्शन पहले से ही आतंकी संगठन ISIS से जोड़ा जा रहा था।

  • बताया जा रहा है कि ये हमला पेरिस हमले के मास्टरमाइंड अब्देसलाम के पकड़े जाने के विरोध में हुआ है। अब्देसलाम को पुलिस ने बेल्जियम से ही पकड़ा था।

  • पेरिस हमले के इस मास्टर माइंड ने ये भी दावा किया था कि ब्रसेल्स में उसके कई समर्थक हैं जो उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं।