तुर्की में तख्तापलट की कोशिश, देखे तस्वीरें

  • तुर्की में बीती रात सेना के कुछ तत्वों की तख्तापलट की कोशिश के चलते हुई हिंसा में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं जिनमें से 17 पुलिस कर्मी हैं और 336 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

  • प्तुर्की के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मारे गए लोगों में ज्यादातर असैनिक हैं, जबकि गिरफ्तार किए गए ज्यादातर लोग सैनिक हैं।

  • तुर्की अधिकारियों ने आज बताया कि सरकार ने राजधानी अंकारा में रात भर हुए विस्फोटों, हवाई संघर्ष एवं गोलीबारी के बाद सैन्य तख्तापलट की कोशिश को नाकाम कर दिया है।

  • प्रधानमंत्री बिनाली युल्दरम ने कहा है कि हालात क़ाबू में हैं।

  • अबतक 336 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।

  • युल्दरम ने सेना से कहा है कि वो तख़्तापलट करने वाले गिरोह के जरिए इस्तेमाल किए जानेवाले विमानों को मार गिराएं।

  • युल्दरम ने इसकी निंदा की थी और कहा था कि सत्ता पर सरकार का नियंत्रण है।

  • एनटीवी पर जारी एक बयान में कहा गया है, "देश की सत्ता पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया है।" इस समूह के नेतृत्व के बारे में अभी जानकारी नहीं है।

  • तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने सीएनएन तुर्क स्टेशन को फेसटाइम पर दिए इंटरव्यू में सैन्य कार्रवाई को सैन्य बलों के बीच एक अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा विद्रोह की एक कोशिश कहकर खारिज कर दिया।

  • बहरहाल, उनके कार्यालय ने यह बताने से इनकार कर दिया कि वह कहां हैं। कार्यालय ने केवल यह कहा कि वह सुरक्षित स्थान पर हैं।

  • देशभर के शहरों में लोग सरकार के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए तख्तापलट की कोशिश के दौरान राष्ट्रीय ध्वज लहराते रहे।

  • तुर्की में तख्तापलट की कोशिश के बाद वहां हुई हिंसा के मद्देनजर भारत ने आज तुर्की के सभी पक्षों से लोकतंत्र एवं चुनाव के जनादेश को समर्थन देने और रक्तपात नहीं करने की अपील की।

  • विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत तुर्की में हो रही गतिविधियों पर निकटता से नजर रख रहा है और उसने तुर्की में रह रहे अपने नागरिकों को स्थिति के और स्पष्ट हो जाने तक घरों के भीतर रहने की सलाह दी है।

  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, भारत सभी पक्षों से लोकतंत्र एवं चुनाव के जनादेश का सम्मान करने और रक्तपात नहीं करने की अपील करता है।

  • भारतीय दूतावास ने अंकारा (प्लस905303142203) और इस्तांबुल (प्लस905305671095) में भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए आपातकालीन हेल्पनाइन नंबर शुरू किया है।

  • तुर्की में सेना के कुछ तत्वों ने रात में तख्तापलट करने की कोशिश की जिसके बाद वहां हुई हिंसा में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई।