बारिश ने देश के कई राज्यों में मचाया हाहाकार

  • मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में दिल्ली में 12.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

  • एकसाथ पूरे हरियाणा में 24 घंटे हुई बारिश में 12.7 पानी मिमी।

  • अहमदाबाद में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

  • उत्तराखंड में भी लगातार हो रही बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है।

  • असम में ब्रह्मपुत्र समेत सभी नदियों इन दिनों उफान पर हैं। राज्य के करीब हर जिले और करीब 17 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।

  • चेन्नई में भारी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 11,200 रॉयल एनफील्ड मोटरसाईकिल के उत्पादन का नुकसान हुआ है।

  • कर्नाटक में लगातार हो रही बारिश से राज्य में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है।

  • राजस्थान में पिछले 24 घंटों में उदयपुर, कोटा, अजमेर संभागों के कुछ हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।

  • बिहार में बारिश के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 46 लोगों की मौत हो गई है।