गुड़गांव एक्सप्रेस-वे पर घंटों जाम खुलने की कोई उम्मीद नहीं

  • कल से हुई 20 एमएम बारिश ने देश की राजधानी दिल्ली से लगते हुए गुड़गांव के लोगों को जाम से काफी परेशान कर दिया हैं।

  • फिलहाल हौंडा चौक पर बारिश के पानी में फंसे ट्रक को निकाल लिया गया है, जिसके बाद मानेसर की तरफ गाडियां धीरे-धीरे बढ़नी शुरू हो गई है।

  • प्रशासन ने जाम से छूटकारा पाने के लिए आपात बैठक बुलाई है।

  • जाम देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के दोपहर 2 बजे तक गुडगाँव हाईवे पर न आने की सलाह दी है, साथ ही अपनी गाड़ियों से कम निकलें और ऑफिस जाने के लिए मेट्रो का सहारा लेने को कहा।

  • सोसल मीडिया पर बुधवार की रात से ही आक्रोशित लोग सीधे मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और अधिकारियों को निशाने पर ले रहे हैं।

  • वहीँ गूगल मैप पर भी गुडगाँव के ज्यादातर सभी रास्तों पर भारी ट्रैफिक जाम साफ़ देखा जा सकता है।

  • अगले कुछ घंटों तक जाम खुलने की कोई उम्मीद नहीं हैं।

  • 12 घंटे से ज्यादा समय तक लगे जाम में मोटरसाइकिलें, बस, कार और ट्रकों की लंबी लाइन लगी रही और कई लोगों ने अपनी गाड़ियों में ही रात गुजारी।

  • ऐसे जाम को देखते हुए गुड़गांव में आज स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

  • आज सुबह 6 बजे से दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेस-वे पर राजीव चौक से मानेसर और मानेसर से राजीव चौक आने की ओर होंडा चौक पर जाम बढ़ता ही जा रहा हैं।