ISIS के आने से पहले और बाद का सीरिया, देखें तस्वीरों में

  • सीरिया चार साल से जेहादीयो की ताकतो मे फसा हुआ है उनकी मचाई हुई तबाही देश की मिट्टी मे दफन हो चुकी है। लाखों लोग अपने देश में रहने के लिए शरण की मांग कर रहे हैं।

  • इस्लामिक स्टेट के सीरिया पर जेहादीयो के नियंत्रण लेने से पहले वह एक खूबसूरत, विरासत स्थलों मे से एक देश था।

  • वहा सारियाई सेना और अलग- अलग धर्मो के बीच खून बहाने की जंग छीड़ी हुई है।सीरिया का नाम सबसे पुराने और खूबसूरत स्मारको मे आता था लेकिन अब वहा सब कुछ तबाह हो चुका है। स्मारको के नाम पर बस खन्डर ही बचे हैं।

  • 2010 का यह सीरियाई शहर का चित्र देख के पता चलता हैं कि यह बेल बरकरार मंदिर कितना ऐतिहासिक रहा होगा। यह मंदिर, पूर्वी और ग्रीको रोमन को ध्यान मे रख के स्थापित किया गया एक प्राचीन मेसोपोटेमिया भगवान बेल के नाम से जाना जाता हैं। इस मंदिर को सितंबर 2015 में ISIS ने बम से उड़ा के बुरी तरह नष्ट कर दिया था।

  • 8 मिलियन लोग अपने घरों को अन्य परिवारों के साथ साझा करने के लिए मजबूर हैं। लाखों की तादार मे बच्चों आघात और बीमारियो से पीड़ित हैं। सीरिया के एक चौथाई स्कूल तबाह हो चुके है और रहने की जगह के लिए इस्तेमाल मे लाए जा रहे हैं। आधे से ज्यादा अस्पतालों को नष्ट कर दिया गया हैं या तो उनहे इतना तबहा कर दिया गया हैं के अब वे काम करने में असमर्थ हैं।

  • देश के कुछ हिस्सो मे अन्धाधुन बमबारी और लोगो पर बुरी तरह अत्याचार हो रहे हैं।अलग अलग दिल दहला देने वाले तरीको से उन्हे जिन्दा मार दिया जा रहा है ।

  • वहा से बचके बहार निकलने का भी कोई रास्ता नही बचा हैं। उन्हे बढ़ रही पड़ोसा देश की सुरक्षा चिंताओं का सामना करना पड़ रहा हैं। लेबनान, जॉर्डन और इराक मे प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया हैं।

  • लूटपाट की बात करे तो आईएसआईएस द्वारा और शासन के सैनिकों द्वारा सारिया को बुरी तरह लूटा जा चुका हैं। आईएसआईएस, सीरिया की सांस्कृतिक विरासत का सबसे बड़ा दुश्मन बन चुका हैं लूटपाट के नजरिये से देखा जाए तो उन्होने वहा लूटपाट के लिए कोई जगह नही छोड़ी हैं।लोगो के पास पहन्ने और खाने की अत्यधिक कमी का सामना करना पढ़ रहा हैं।

  • कस्बो और गांवो के भयानक विनाश के लाइव वीडियो वेब पर अपलोड किये गए है। जो कई लोगों ने बहुत पहले देखने बंद कर दिये पर अपलोड द्वारा पता चलता कितना भयानक नुकसान हुआ है।

  • "गोलीबारी, शूटिंग, भारी मशीनरी साइटों और लूटपाट वहा का तबाही का प्रमुख कारण हैं।सीरिया मे 12 लाख से अधिक लोग जो वहा की जनसख्या का आधा भाग हैं रोजाना जिंदा रहने के लिए जीवन से लड़ रहे हैं ।