पील पी50: कमाल की है यह दुनिया की सबसे छोटी कार

  • आज हम आपको दुनिया की सबसे छोटी कार के बारे में बताने जा रहे हैं। इस कार को बनाया है 'पील' नाम की कंपनी ने और इसका नाम है 'Peel P50'। आइए, जानते हैं इस कार के बारे में... (तस्वीरें peelengineering.com से साभार)

  • Peel P50 की लंबाई सिर्फ 1,371 मिमी (54 इंच), चौड़ाई 1,041 मिमी (41 इंच) है और ऊंचाई 1,200 मिमी (47 इंच) है। कार का वीलबेस भी सिर्फ 1,270 मिमी (50 इंच) है।

  • इस छोटी सी कार में सिर्फ एक ही हेडलाइट और एक ही दरवाजा है। कार का वजह 59 किलोग्राम से लेकर 110 किलोग्राम तक है। यह इसलिए क्योंकि इसे आप अपनी जरूरत के मुताबिक कस्टमाइज करा सकते सकते हैं।

  • Peel P50 पेट्रोल और इलेक्ट्रिक, दोनों ऑप्शंस में आती है। पेट्रोल मॉडल में जहां 49सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन लगाया गया है, वहीं इलेक्ट्रिक कार में आपको डीसी ब्रशलेश मोटर मिलेगा।

  • पेट्रोल Peel P50 की अधिकतम रफ्तार 45 किमी/घंटा जबकि इलेक्ट्रिक मॉडल की टॉप स्पीड 50 किमी/घंटा है।

  • एक लीटर पेट्रोल में यह कार 50 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। वहीं यदि आप इलेक्ट्रिक कार लेते हैं तो एक पैक में यह 24 किलोमीटर तक जाएगी।

  • तीन पहियों वाली यह कार 5 रंगों में उपलब्ध है- कैप्री ब्लू, डेटोना वाइट, ड्रैगन रेड, जॉयविले पर्पल और सनशाइन येलो। Peel P50 की कीमत 14,596 डॉलर (लगभग 10 लाख रुपये) से शुरू होती है।