राष्ट्रपति भवन के अमृत गार्डन की Inside Photos, 31 जनवरी से आम जनता के लिए खुल जाएगा उद्यान

  • Image Source : PTI

    राष्ट्रपति भवन स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है। यह गार्डन हर वर्ष सर्दियों में आम जनता के लिए खोला जाता है।

  • Image Source : PTI

    राष्ट्रपति भवन में उद्यान में एक फव्वारा। हर बार की तरह एकबार फिर से अमृत उद्यान आम जनता के लिए खोला जा रहा है।

  • Image Source : PTI

    अमृत उद्यान में लाल गुलाब के फूलों का विशेष महत्व रहता है। इनसे उद्यान के वातावरण में एक अलग ही माहौल बन जाता है।

  • Image Source : PTI

    अमृत उद्यान में तरह-तरह के फूल खिलकर आम जनता का इंतजार कर रहे हैं। इन फूलों ने उद्यान की एक अलग ही छठा बनाई हुई है।

  • Image Source : PTI

    गार्डन में दो अलग-अलग बागवानी परंपराएं हैं, जिसमें मुगल शैली और अंग्रेजी फूलों का बगीचा शामिल है।

  • Image Source : PTI

    गार्डन के बीचोंबीच बने इस फव्वारे ने उद्यान की खूबसूरती में चार चांद लगाए हुए हैं। अगर आप अमृत गार्डन को देखने जा रहे हैं तो इसे देखना न भूलें।

  • Image Source : PTI

    अमृत ​​उद्यान में लगे फूलों व वृक्षों की ज्यादा जानकारी के लिए क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिनको स्कैन करके उनके बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।