3 ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार जीता 'मैन ऑफ़ द मैच' का खिताब

  • Image Source : Getty

    क्रिकेट का असली खेल टेस्ट क्रिकेट को कहा जाता है। जिसमें एक खिलाड़ी को संयम, कौशल और तकनीक इन तीनो चीज़ों पर खरा उतरना होता है। तभी वो टेस्ट क्रिकेट में एक महान खिलाडी बन पाता है। इससे इतर क्रिकेट के खेल में हर मैच में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ़ द मैच पुरुस्कार दिया जाता है। ऐसे में हम आपको 3 भारतीय खिलाडी के बारे में बतायेंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब हासिल किया। 

  • Image Source : Getty

    भारत की तरफ से जब भी किसी रिकॉर्ड की बात करते हैं तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले आता है। सचिन ने अपने 24 साल के लंबे करियर में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 14 बार 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड जीता। इस मामले में वो भारत के पहले क्रिकेटर हैं।   

  • Image Source : Getty

    वहीं टीम इंडिया की 'द वॉल' कहे जाने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। राहुल को टेस्ट क्रिकेट का सबसे शानदार भारतीय बल्लेबाज माना जाता था। उनकी बल्तलेबाजी में तकनीक और संयम का बेजोड़ नमूना देखने को मिलता है। जिसके चलते वो भी टेस्ट क्रिकेट में कुल 164 टेस्ट मुकाबलों में 11 बार 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड जीत चुके हैं।

  • Image Source : Getty

    तीसरे स्थान पर कोई बल्लेबाज नहीं बल्कि भारत के पूर्व शानदार स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम आता है। कुंबले अपनी फिरकी गेंदबाजी से 132 टेस्ट मैचों में 619 विकटों के साथ 10 बार 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड जीत चुके हैं।