टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ये 3 बल्लेबाज, जानिए कौन है सबसे आगे

  • Image Source : Getty

    क्रिकेट का असली खेल टेस्ट क्रिकेट को कहा जाता है। जिसमें एक बल्लेबाज के संयम, कौशल और तकनीक तीनों चीज़ों का परीक्षण होता है और जो भी इन तीनों चीज़ों को काबुकर बल्लेबाजी करता है वहीं बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच देता है। ऐसे में हम आपको बतायेंगे 3 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने इन्ही तीनों बिन्दुओं पर अपना दबदबा बनाते हुए टेस्ट क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार।  

  • Image Source : Getty

    क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेले और उसकी 329 पारियों में 15921 रन बनाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए। उनका नाबाद 248 रन सर्वाधिक टेस्ट स्कोर रहा।  

  • Image Source : Getty

    इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम है। पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 168 मुकाबले खेले, जिसकी 287 पारियों में कुल 13, 378 रन बनाए। इस दौरान पोंटिंग ने 41 शतक और 62 अर्धशतक जड़े। 257 रन उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर रहा।

  • Image Source : Getty

    दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। कैलिस एक ऑलराउंडर थे उन्होंने अपने करियर में कुल 166 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 280 पारियों में 13, 289 रन बनाए। इस दौरान 45 शतक और 58 अर्धशतक लगाए। 224 रन उनका उच्चतम टेस्ट स्कोर है।