क्रिकेट के वो 4 शर्मनाक रिकॉर्ड जिन्हें कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ना चाहेगा

  • Image Source : Getty

    क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कोई खिलाड़ी सपने में भी तोड़ना नहीं चाहेगा।  

  • Image Source : Getty Images

    राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बोल्ड होने वाले बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं। 'द वॉल' नाम से मशहूर राहुल अपने करियर के दौरान कुल 55 बार बोल्ड हुए हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर के नाम 54 बार बोल्ड होने का रिकॉर्ड है।  

  • Image Source : Getty Images

    मोहम्मद सेमी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद सेमी के नाम एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंद डालने का रिकॉर्ड है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2004 में एक बार उन्होंने एक ओवर में 17 गेंदें डाली थी। इस ओवर में उन्होंने 7 नॉ बॉल और 4 वाइड गेंद डाली थी।.  

  • Image Source : Getty Images

    जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एंडरसन के नाम इसी फॉर्मेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड भी है। 2013 में ऐशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली ने उनके ओवर में 28 रन बनाए थे।

  • Image Source : Getty Images

    सनथ जयसुर्या श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसुर्या के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है। वनडे क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बनाने वाला यह खिलाड़ी अपने करियर के दौरान 34 बार शून्य पर आउट हुआ है।