जीत के लिए कोई खिलाड़ी खाता है घास तो कोई नहीं करता है शेव, जानिए दूसरे खिलाड़ियों के टोटकें

  • सेरेना विलियम्स पूरे टूर्नामेंट में केवल एक ही जोड़ी मोज़ें पहनती है।

  • इन टोटकों को मानने में भारतीय खिलाड़ी भी पीछे नहीं हैं। सचिन तेंडुलकर हमेशा पहले बाएं पैर में अपना पैड बांधते हैं।

  • ब्योन बोर्ग अपने टूर्नामेंट से पहले शेव नहीं करते थे।

  • विराट कोहली उन ग्लव्स को कहनते हैं जिन्हें पहनकर उन्होंने अपनी अच्छी पारियां खेली हैं।

  • स्पेन के राफेल नडाल हर मैच में अपनी पानी और एनर्जी ड्रिंक को खास तरीके से नीचे रखते हैं। इन बोतलों का मुंह वह हमेशा कोर्ट की तरफ को रखते हैं।

  • सौरव गांगुली अपनी जेब में अपने गुरूजी की तस्वीर रखते थे।

  • मारिया शारापोवा हर प्वाइंट के बाद दूसरे खिलाड़ी की ओर पीठ करके अपने रैकेट की तारों को घूरती हैं।

  • विरेन्दर सहवाग बिना नंबर की जर्सी पहनते हैं नह उनके लिए काफी लक्की थी।

  • जहीर खान जरूरी मैच से पहले अपनी जेब में पीला रुमाल रखते थे।

  • नोवाक जोकोविच विम्बलडन में जीतने के बाद सेंटर कोर्ट की घास को चबाते हैं।

  • युवराज सिंह अपनी 12 नंबर की जर्सी को पहनकर खेलते हैं 12 नंबर उनके लिए लक्की है।