नहीं रहे भारतीय टीम के यश, 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

  • Image Source : Twitter/@DDNewsHindi

    भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से 66 साल की उम्र में निधन हो गया।

  • Image Source : Indiatv

    यशपाल कपिल देव की अगुआई वाली 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे थे। उन्होंने 37 टेस्ट और 42 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

  • Image Source : Getty

    टेस्ट क्रिकेट में यशपाल ने भारत के लिए 33.46 की औसत से रन बनाए। इस फॉर्मेट में उनके नाम 1606 रन दर्ज है जिसमें 2 शतक और 9 अर्द्धशतक शामिल है, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 140 रनों का था।

  • Image Source : Indiatv

    वहीं वनडे में भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने 42 मैचों में 28.48 की औसत से 883 रन अपने खाते में जोड़े। इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 4 अर्द्धशतकीय पारी खेली। 

  • Image Source : Indiatv

      उन्होंने साल 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 16 रन बनाए थे। वहीं 1983 में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में अपना पहला मैच खेलने मैदान पर उतरे थे।