टीम इंडिया की चयन प्रक्रिया पर एमएसके प्रसाद से भिड़े गौतम गंभीर

  • Image Source : Getty Images/Twitter

    भारतीय टीम के कई पूर्व खिलाड़ी चयनकर्ताओं के फैसलों से पहले ही नराजगी जता चुके हैं। अब गौतम गंभीर ने भी पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के कुछ फैसलों पर सवाल उठाए हैं।  

  • Image Source : File

    स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में बात करते हुए गंभीर ने कहा "समय आ गया है कि कप्तान और कोच भी चयनकर्ता की भूमिका निभाएं। चयनकर्ता को प्लेइंग इलेवन के बारे में कोई बात नहीं करनी चाहिए ये कप्तान की जिम्मेदारी है।"  

  • Image Source : Getty Images

    गंभीर ने साथ ही कहा "इसी के साथ कप्तान और कोच को वोट देने की पावर देनी चाहिए क्योंकि वे टीम के चयन से अपना पल्ला नहीं झाड़ सकते।"  

  • Image Source : Twitter

    गंभीर को जवाब देते हुए प्रसाद ने कहा "इसमें दो राय नहीं है कि चयन प्रकिया में हमेशा कप्तान का मत लिया जाता है। लेकिन नियमों के अनुसार कप्तान के पास वोट करने का अधिकार नहीं है।"  

  • Image Source : Getty

    गंभीर ने इस चर्चा के दौरान भारत के नंबर चार के खिलाड़ी के चन पर भी सवाल उठाए। वर्ल्ड कप में अंबाति रायुडू की जगह विजय शंकर को चुनने के फैसले को उन्होंने चौंका देने वाला बताया।  

  • Image Source : Getty Images

    गंभीर ने कहा "वर्ल्ड कप में रायुडू से ऊपर शंकर को चुनना चौंका देने वाला फैसला था। दो साल आपने रायुडू को नंबर चार पर खिलाया, लेकिन वर्ल्ड कप में आपको 3डी खिलाड़ी की जरूरत पड़ गई?"  

  • Image Source : Getty Images

    इस पर सफाई देते हुए प्रसाद ने कहा "टीम में विराट रोहित और धवन जैसे बल्लेबाज हैं, लेकिन ये गेंदबाजी नहीं करते। इंग्लैंड की कंडीशन में शंकर गेंदबाजी करने के साथ-साथ ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकता था।"