IND v BAN: तीसरे T20I में भारत ने बांग्लादेश को 30 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

  • Image Source : BCCI

    दीपक चहर की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को तीसरे अंतरराष्ट्रीय मैच में 30 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मैच में दीपक ने 7 रन देकर 6 विकेट लिए जिसमें 1 हैट्रिक भी शामिल रही।

  • Image Source : BCCI

    पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज रोहित और शिखर 35 रन के भीतर पवेलियन लौट गए।

  • Image Source : BCCI

    सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला। श्रेयस ने 62 और राहुल ने 55 रन की पारी खेली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हुई। 

  • Image Source : BCCI

    175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने 12 रन के भीतर 2 विकेट गवा दिए। 

  • Image Source : BCCI

    शुरुआती झटकों के बाद बांग्लादेश के नईम ने पारी को संभाला और मिथुन के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।

  • Image Source : AP

    शिवम दुबे ने मिथुन को आउट कर बांग्लादेश की इस साझदारी को तोड़ा। शिवम ने मैच में 30 रन देकर 3 विकेट झटके।

  • Image Source : BCCI

    तीसरा झटका लगने के साथ ही बांग्लादेश की पूरी टीम 144 रन पर धराशायी हो गई जिसमें दीपक चहर की हैट्रिक का शानदार योगदान रहा। चहर ने 7 रन देकर 6 विकेट लिए जो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।