IND vs NZ 4th T20I : लगातार दूसरी बार सुपरओवर में भारत ने न्यूजीलैंड को दी मात, सीरीज में 4-0 से बनाई बढ़त

  • Image Source : Getty

    पांच टी-20 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने मेजबान न्यूजीलैंड को हरा दिया। इसके साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली। यह लगातार दूसरा मौका था जब मैच का नतीजा सुपरओवर में आया। इससे पहले सीरीज का तीसरा मैच भी सुपरओवर में पहुंचा था जहा भारतीय टीम को जीत मिली थी।

  • Image Source : Twitter

    चौथे टी-20 मैच में न्यूजलैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारत ने इस मुकाबले में मनीष पांडे (50) की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया।

  • Image Source : Getty

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआती झटके के बाद कॉलिन मुनरो (64) और टिम सेफर्ट (57) की मदद पारी को आगे बढ़ाया लेकिन अंत में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए 165 रनों के स्कोर का बचाव करने में सफल रहे और इस तरह मुकाबला सुपरओवर में जा पहुंचा।

  • Image Source : Getty

    सुपरओवर में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट गंवाकर 13 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए सुपर ओवर में एक बार फिर मुनरो और सेफर्ट बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। सेफर्ट के बाद रॉस टेलर तीसरे बल्लेबाज के तौर पर क्रिज पर उतरे।

  • Image Source : Twitter

    वहीं 14 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए केएल राहुल ने शुरुआत के दो गेंदों में एक छक्का और चौका लगाकर सुपरओवर में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। हालांकि तीसरी गेंद पर राहुल आउट हो गए लेकिन कप्तान विराट कोहली अगली 2 गेंद पर 6 रन जुटाकर टीम को जीत दिला दी।