IND vs SA वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट

  • Image Source : getty

    IND vs SA ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभालेंगे। वहीं, टीम में कई नए चहरों को भी जगह दी गई है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में।

  • Image Source : getty

    भारत-साउथ अफ्रीका वनडे में अनिल कुंबले सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। अनिल कुंबले ने 40 मैचों में 46 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान वह 2 बार पारी में 4 विकेट भी ले चुके हैं।

  • Image Source : getty

    अनिल कुंबले के बाद इस लिस्ट में पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का नाम आता है। हरभजन सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 24 वनडे मैच खेलते हुए 31 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका बेस्ट 27 रन देकर 3 विकेट है।

  • Image Source : getty

    जवागल श्रीनाथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। जवागल श्रीनाथ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 33 वनडे मैच खेलते हुए 28 विकेट अपने नाम किए थे।

  • Image Source : getty

    इस लिस्ट में कुलदीप यादव का नाम चौथे नंबर पर है। कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 वनडे मैच खेलते हुए 26 विकेट चटकाए हैं। वह इस बार भी सीरीज में अच्छा करते हैं तो इस लिस्ट में ऊपर आ सकते हैं।

  • Image Source : getty

    वेंकटेश प्रसाद का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वेंकटेश प्रसाद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 20 वनडे मैच खेलते हुए 25 विकेट अपने नाम किए हैं।