भारत बनाम बांग्लादेश पहला टी20 : मुशफिकुर की मदद से बांग्लादेश ने पहली बार भारत को टी20 मैच दी मात

  • Image Source : BCCI

    भारत और बांग्लादेश के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस हारा और पहले बल्लेबाजी की।

  • Image Source : BCCI

    भारत को रोहित शर्मा के रूप में शुरुआती झटका लगा, लेकिन दूसरे छोर पर धवन जमें रहे और उन्होंने 42 गेंदों पर 41 रन बनाए।

  • Image Source : BCCi

    भारत की लड़खड़ाती पारी को क्रुणाल पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने फीनिशिंग टच देते हुए आखिरी ओवर में 16 रन जड़े और भारत ने मेहमानों के सामने 149 रन का लक्ष्य रखा।

  • Image Source : BCCI

    दीपक चहर ने गेंदबाजी में भारत को पहले ही ओवर में सफलता दिलाई, लेकिन इसके बाद सौम्य सरकार (39) ने पहले नईम (26) और फिर मुशफिकुर (60*) के साथ शानदार साझेदारी की।

  • Image Source : BCCI

    सैम्य सरकार के आउट होने के बाद भी रहीम नहीं रुके और उन्होंने खलील अहमद के 19वें ओवर में चार चौके लगाकर बांग्लादेश की जीत सुनिश्चित की।

  • Image Source : BCCI

    अंत में आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर कप्तान महम्मदुल्ला ने भारत को मात दी और अपनी टीम को जीत का स्वाद चखाया