भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 : विडीज ने भारत को 8 विकेट से रौंदा, सीरीज 1-1 से बराबर

  • Image Source : BCCI

    भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया। इस मैच में विंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, राहुल और रोहित के रूप में उन्हें शुरुआती झटके लगी। 

  • Image Source : BCCI

    इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए शिवम दूबे ने 54 रनों की शानदार पारी खेली और अंत में पंत ने महत्वपूर्ण 33 रन बनाए। कोहली इस बार नहीं चल पाए। 

  • Image Source : BCCI

    विंडीज की धाकड़ गेंदबाजी के आगे भारत की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना सका। विंडीज की ओर से वॉल्श और विलियम्स ने 2-2 विकेट लिए। 

  • Image Source : BCCI

    विंडीज के सलामी बल्लेबाज लुइस और सिमंस ने अच्छी शुरुआत के साथ जीत की नीव रखी। दोनों के बीच 73 रनों की साझेदारी हुई और लुइस 40 रन बनाकर आउट हो गए।

  • Image Source : BCCI

    लुइस के आउट होने के बाद भी सिमंस नहीं रुके और उन्होंने पहले हेटमायर (23) और फिर पूरन के साथ विंडीज को जीत की राह दिखाई। 

  • Image Source : BCCI

    सिमंस ने नाबाद 67 और पूरन ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली और विंडीज को 8 विकेट से जीत दिलाई। तीन टी20 मैच की ये सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। इस सीरीज का फाइनल मैच 11 दिंसबर को मुंबई में खेला जाएगा।