IPL 2021 Qualifier 1 DC vs CSK: दिल्ली को 4 विकेट से हरा कर चेन्नई एक्सप्रेस ने मारी फाइनल में एंट्री

  • Image Source : iplt20.com

    टॉस जीत पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

  • Image Source : iplt20.com

    दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (60) और शिखर धवन (7) उतरे।

  • Image Source : iplt20.com

    पृथ्वी शॉ ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली।

  • Image Source : iplt20.com

    जोश हेजलवुड ने दिल्ली को शुरुआती दो झटके दिए। उन्होंने शिखर धवन (7) और श्रेयस अय्यर (1) को आउट किया।

  • Image Source : iplt20.com

    कप्तान ऋषभ पंत (51) और शिमरोन हेटमायर (37) ने पारी खत्म की और दिल्ली ने 20 ओवर में अपने स्कोर बोर्ड पर 172/5 का स्कोर चढ़ा दिया।

  • Image Source : iplt20.com

    दिल्ली द्वारा दिए गए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने पहला विकेट फाफ डु प्लेसिस (1) के रूप में खोया। उनको एनरिक नॉर्खिया ने आउट किया था।

  • Image Source : iplt20.com

    रॉबिन उथप्पा ने चेन्नई के लिए आज अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 63 रन बनाए और टॉम करन से आउट हुए।

  • Image Source : iplt20.com

    रुतुराज गायकवाड़ ने आज चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। उनका विकेट आवेश खान ने लिया था।

  • Image Source : iplt20.com

    मोईन अली (16) ने आखिरी ओवर में एमएस धोनी का साथ दिया। आज माही ने 18 रन बनाए जिसमें उन्होंने 3 चौके और एक छक्का जड़ा और मैच फिनिश किया।