वनडे करियर के दौरान इस गेंदबाज ने फेंकी 18000 से अधिक गेंदें, 9 साल बाद भी रिकॉर्ड कायम

  • Image Source : Getty Images

    क्रिकेट से जुड़े आंकड़ों की जब बात होती है तो उसमें सबसे ज्यादा रन किसने बनाए, सबसे ज्यादा शतक किसने ठोके या फिर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की चर्चा होती है, लेकिन कभी किसी ने पूरे करियर के दौरान कितनी गेंदें फेंकी इसकी कोई बात नहीं करता, लेकिन आज हम आपको वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद डालने वाले खिलाड़ियों की सूची के बारे में बताने जा रहे हैं-

  • Image Source : Getty Images

    शाहिद अफरीदी पाकिस्तान का यह पूर्व कप्तान सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर है। अफरीदी ने 398 वनडे मैच खेलते हुए 17,670 गेंदें फेंकी। इस दौरान अफरीदी ने 395 विकेट भी झटके।

  • Image Source : Wasim Akram

    वसीम अकरम पाकिस्तान के स्विंग मास्टर वसीम अकरम ने अपने वनडे करियर के दौरान कुल 18,186 गेंदें फेंकी। इसमें उन्होंने 11,812 रन भी लुटाए। वहीं विकेट की बात करें तो वसीम अकरम ने वनडे करियर के दौरान 502 विकेट झटके।

  • Image Source : Getty Images

    मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका के इस पूर्व स्पिनर ने 18 साल के अपने वनडे करियर में कुल 350 मैच खेले, जिसमें उन्होंने सबसे अधिक 18,811 गेंदे डाली। मुरलीधरन ने इस दौरान सबसे अधिक 534 विकेट भी झटके।