ODI वर्ल्ड कप के इतिहास में इन खिलाड़ियों ने खेले सबसे ज्यादा मैच, देखें टॉप 5 की लिस्ट

  • Image Source : Getty

    वनडे वर्ल्ड कप का पहला संस्करण साल 1975 में खेला गया था। अब इसका 13वां संस्करण 5 अक्टूबर 2023 से भारत में शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया है जिसने 12 में से पांच बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। अब आइए देखते हैं इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट:-

  • Image Source : Getty

    1- इस लिस्ट में टॉप पर हैं ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग जिन्होंने 1999, 2003 और 2007 में तीन वनडे वर्ल्ड कप जीते। इसमें से 2003 और 2007 में दोनों वर्ल्ड उन्होंने बतौर कप्तान जीते थे। वह वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 46 मैच खेले।

  • Image Source : Getty

    2- इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर। उनके नाम इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक 2278 रन दर्ज हैं। वह भारत की 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले।

  • Image Source : Getty

    3- श्रीलंका के दो दिग्गज क्रिकेटर इस लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन और दिग्गज श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 40-40 मैच खेले हैं।

  • Image Source : Getty

    4- साल 1996 से 2007 तक चार वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा ने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 71 विकेट झटके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन बार 1999, 2003 और 2007 में वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास में कुल 39 मुकाबले खेले।

  • Image Source : Getty

    5- इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर भी संयुक्त रूप से दो खिलाड़ी मौजूद हैं। पाकिस्तान के वसीम अकरम और श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 38-38 मुकाबले खेले। अकरम पाकिस्तान की 1992 की विश्व विजेता टीम का प्रमुख हिस्सा थे। वहीं जयसूर्या ने श्रीलंका को 1996 में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।