पांच मैचों की T20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट

  • Image Source : Getty

    टी20 क्रिकेट के बढ़ते स्कोप को देखते हुए इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। मौजूदा समय में टीम इंडिया भी वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। तो आइए जानते हैं कि पांच मैचों टी20 सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 खिलाड़ी कौन से रहे हैं:-

  • Image Source : Getty

    1- न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैपमैन इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। चैपमैन ने न्यूजीलैंड के लिए कुल 52 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले अभी तक खेले हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक 5 मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज में 290 रन बनाए थे।

  • Image Source : Getty

    2- साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। डी कॉक अपने देश के लिए कुल 80 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। इस बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक 5 मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज में 255 रन बनाए थे।

  • Image Source : Getty

    3- आयरलैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक पॉल स्टर्लिंग इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। स्टर्लिंग ने 129 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। रिकॉर्ड बुक में वह सिर्फ आयरलैंड ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अनुभवी टी20 खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की एक T20 इंटरनेशनल सीरीज में 234 रन बनाए थे।

  • Image Source : Getty

    4- भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली जहां दुनियाभर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, वहीं इस लिस्ट में भी उनका नाम चौथे स्थान पर है। विराट कोहली ने अपने करियर में अभी तक कुल 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक 5 मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज में 231 रन बनाए थे।

  • Image Source : Getty

    5- इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर भी एक भारतीय बल्लेबाज का ही कब्जा है, वो हैं केएल राहुल। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वह विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद इस फॉर्मेट में भारत के तीसरे टॉप स्कोरर भी हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज में 224 रन बनाए थे।