ODI ​वर्ल्ड कप 2023 खेल चुके इन खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, ये रही लिस्ट

  • Image Source : pti

    वनडे ​वर्ल्ड कप 2023 खेल चुके इन खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, ये रही लिस्ट

  • Image Source : AP

    केएल राहुल भारतीय टीम के लिए साल 2023 का वनडे वर्ल्ड का खेले थे। लेकिन इस बार जब बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का ऐलान किया तो उनका नाम गायब था। वे भारत के लिए 75 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

  • Image Source : AP

    श्रेयस अय्यर भी उन​ खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं। जो पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप में भारतीय टीम ओर से खेल रहे थे, लेकिन इस बार उनकी जगह नहीं बनी। श्रेयस भारत के लिए अब तक 59 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं

  • Image Source : AP

    मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए वनडे विश्व कप 2023 खेल रहे थे, लेकिन इसी बीच वे चोटिल हो गए और इस वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में उन्हें भी टीम में जगह नहीं मिली है। वे भारत के लिए अब तक 101 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं

  • Image Source : AP

    रविचंद्रन अश्विन वनडे विश्व कप में टीम इंडिया के अहम हिस्सा थे। लेकिन टी20 की टीम में उन्हें नहीं चुना गया है। वे भारत के लिए 116 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं

  • Image Source : AP

    ईशान किशन की भी टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया से छुट्टी कर दी गई है, वे भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 खेल रहे थे। उन्होंने अब तक भारत के लिए 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं

  • Image Source : AP

    शार्दुल ठाकुर को भी टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। वे भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 में थे। उनके नाम 47 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच दर्ज हैं।