ODI में 3000 रन और 300 विकेट लेने वाले दुनिया के केवल 5 खिलाड़ी, हैरान कर देगी ये लिस्ट

  • Image Source : Getty

    वनडे क्रिकेट हो या फिर टेस्ट, यहां तक कि टी20 में भी उन प्लेयर्स की खास डिमांड रहती है, जो ऑलराउंडर होते हैं। यानी न केवल बल्लेबाजी, बल्कि गेंदबाजी से भी अपनी टीम को जिताने की क्षमता रखते हैं। हर टीम जब मैदान पर उतरती है तो कप्तान की कोशिश करती है कि टॉप बल्लेबाजों में से कोई एक गेंदबाजी भी कर ले और नंबर आठ तक उन्हें बल्लेबाजी भी मिल जाए। लेकिन आपको जानकार शायद ताज्जुब होगा कि दुनिया में अब तक केवल पांच ही क्रिकेटर ऐसे रहे हैं, जिन्होंने 300 से ज्यादा विकेट लिए हों और तीन हजार से ज्यादा रन भी बनाए हों।

  • Image Source : Getty

    वसीम अकरम : वसीम अकरम ने अपने वनडे करियर के दौरान कुल 356 मुकाबले खेले हैं। इसमें उनके नाम 3717 रन हैं और 502 विकेट लेने में भी वे कामयाब रहे हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 16.52 का है, वहीं गेंदबाजी औसत 23.52 का रहा है।

  • Image Source : Getty

    शाहिद अफरीदी : शाहिद अफरीदी ने अपने वनडे करियर में 398 मैच खेलकर कुल 8064 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम इस फॉर्मेट में 395 विकेट भी दर्ज हैं।

  • Image Source : Getty

    शॉन पोलाक : साउथ अफ्रीका के शान पोलाक ने 303 वनडे मुकाबले खेलकर 3519 रन बनाए हैं, वहीं उनके नाम इसी फॉर्मेट में 393 विकेट भी हैं। वे अपने जमाने के शानदार क्रिकेटर रहे हैं।

  • Image Source : Getty

    सनथ जयसूर्या : श्रीलंका के महान खिलाड़ियों में शुमार सनथ जयसूर्या ने 445 वनडे मुकाबले खेलकर 13430 रन बनाने का काम किया है। वहीं उनके नाम इस फॉर्मेट में 323 विकेट भी हैं।

  • Image Source : Getty

    शाकि​​ब अल हसन : शाकिब अल हसन अब तक 240 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान वे 7384 रन बना चुके हैं और 307 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं।