T20 World Cup 2022 venues: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 45 मैच, 7 अलग-अलग वेन्यू पर स्थित स्टेडियम के बारे में जानिए

  • Image Source : GETTY

    Adelaide Oval: ऑस्ट्रेलिया के शहर एडिलेड में स्थित एडिलेड ओवल में दर्शकों की कुल क्षमता 55,317 है।

  • Image Source : GETTY

    The Gabba Brisbane: ऑस्ट्रेलिया के शहर ब्रिस्बेन में स्थित द गाबा क्रिकेट ग्राउंड के स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की कुल क्षमता 42,000 है।

  • Image Source : GETTY

    Kardinia Park Geelong: गीलॉन्ग में स्थित क्रिकेट स्टेडियम कार्डिनिया पार्क में एक साथ 26,000 दर्शक बैठ सकते हैं।

  • Image Source : GETTY

    Bellerive Oval Hobart: ऑस्ट्रेलिया के सबसे नए क्रिकेट स्टेडियम में से एक बेलेराइव ओवल होबार्ट में स्थित है। यहां दर्शकों के बैठने की कुल क्षमता 20,000 है।

  • Image Source : GETTY

    Perth Stadium: पर्थ स्टेडियम की पिच को कभी दुनिया की सबसे तेज सतह माना जाता था। इस स्टेडियम में एक साथ कुल 61,266 दर्शक बैठ सकते हैं।

  • Image Source : GETTY

    Melbourne Cricket Ground: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को एमसीजी के नाम से भी जाना जाता है। यह अहमदाबाद में बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम से पहले तक दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम था। यहां 1,00,024 दर्शक बैठ सकते हैं।

  • Image Source : GETTY

    Sydney Cricket Ground: ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में स्थित इस क्रिकेट स्टेडियम में कुल 48, 601 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।