भारतीय क्रिकेट टीम के ये तीन गेंदबाज जो वनडे क्रिकेट में हुए हैं सबसे अधिक सफल

  • Image Source : Getty

      मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी आक्रमण को सबसे मजबूत माना जा रहा है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी से पूरी दुनिया के बल्लेबाजों पर अपना दबादबा कायम हुआ है।

  • Image Source : Getty

    हालांकि इसके बावजूद ये सभी गेंदबाज विकेट लेने के मामले में अभी शुरुआती दौर में हैं। इनमें से कोई भी गेंदबाज वनडे क्रिकेट में अबतक 200 विकेट नहीं ले पाए हैं। आइए जानते हैं भारत के उन तीन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने वनडे में सबसे अधिक विकेट लेकर अपना पड़चम लहराया है।

  • Image Source : getty

    इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अजीत अगरकर का नाम आता है। अगरकर साल 2007 में क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था। अपने 9 साल के वनडे करियर में उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 191 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 288 विकेट हासिल किए हैं।  

  • Image Source : getty

    वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ का नाम आता है। श्रीनाथ भारत के लिए 229 वनडे मैचों में 315 विकेट अपने नाम किए।

  • Image Source : Getty

      इसके अलावा वनडे में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज में पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले का नाम सबसे पहले आता है। कुंबले 269 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने कुल 334 विकेट लिए हैं।