IPL इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, जानिए कौन है 'सिक्सर किंग'

  • Image Source : iplt20.com

    दुनिया की सबसे बड़ी मानी जाने वाली टी20 इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) में हर साल कई बल्लेबाज रनों का अंबार लगते हैं। इसी के साथ फैंस के अंदर ये भी जानने की इच्छा होती है कि आखिर इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के किसके नाम है। इस तरह हम आपको बतायेंगे ऐसे टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम जिन्होंने इस लीग में बरसाए हैं सबसे ज्यादा छक्के।

  • Image Source : IPLT20.COM

    इस कड़ी में पहला नाम आता है वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का जिन्होंने 125 मैचों में मैदान के हर कोने में गेंद को भेजते हुए सबसे ज्यादा 326 छक्के मारे हैं और इस लिस्ट में टॉप पर हैं।

  • Image Source : iplt20.com

    दूसरे नंबर पर वर्ल्ड क्रिकेट में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स का नाम आता है जिनके नाम 154 मैचों में 212 छक्के दर्ज हैं।

  • Image Source : iplt20.com

    तीसरे नंबर आते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान व थाला कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी। धोनी ने आईपीएल के 190 मैचों में 209 छक्के मारे हैं। इस तरह वो आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं।

  • Image Source : iplt20.com

    टीम इंडिया के हिटमैन व मुम्बई इंडियंस के लिए कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा जब भी मैदान में उतरते हैं तो ताकत नहीं बल्कि अपनी टाइमिंग से छक्का मारने के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि रोहित अभी तक 188 मैचों में 194 छक्के जड़कर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।

  • Image Source : iplt20.com

    पांचवें और आखिरी नंबर आते हैं टीम इंडिया में वापसी के लिए जुटे हुए मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले रैना ने आईपीएल के 193 मैचों में 194 छक्के जड़ें हैं। इस तरह वो छक्के मारने के मामले में रोहित के बराबर हैं लेकिन अधिक मैच खेले जाने के कारण सूची में 5वें स्थान पर हैं।