विश्व कप 2019, इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश: बांग्लादेश को 106 रन से रौंदकर इंग्लैंड ने जीता अपना दूसरा मुकाबला

  • Image Source : Getty Images

    इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच आज वर्ल्ड कप का 12वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी क और सलामी बल्लेबाज जेसन  रॉय और जॉनी बेयर स्टो के बीच शतकीय साझेदारी हुई।

  • Image Source : AP

    जॉनी बेयरस्टो तो आउट हो गए, लेकिन जेसन रॉय ने अपनी पारी जारी रखी। आउट होने तक जेसन रॉय ने 14 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 153 रन बनाए।

  • Image Source : AP

    बाद में आकर जोस बटलर के अलावा प्लांकेट और वुड ने अच्छी पारी खेली और निर्धारित 50 ओवर में टीम का स्कोर 386 तक पहुंचाया।

  • Image Source : AP

    387 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम को जोफ्रा आर्चर ने शुरुआती झटका दिया, जिसके बाद टीम खुद को संभालती ही रह गई।

  • Image Source : Getty Images

    हालांकि शाकिब एक और जमें रहे और उन्होंने विश्वकप में अपना पहला शतक भी जड़, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। शाकिब ने 121 रन की पारी खेली।

  • Image Source : Getty Images

    जेसन रॉय को उनकी धमाकेदार पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इंग्लैंड की इस वर्ल्ड कप में यह दूसरी जीत है।