A
Hindi News गुजरात अहमदाबाद विमान हादसा: प्लेन के मलबे से उठती आग की विशाल लपटें, बेहद नजदीक का VIDEO आया सामने

अहमदाबाद विमान हादसा: प्लेन के मलबे से उठती आग की विशाल लपटें, बेहद नजदीक का VIDEO आया सामने

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद दुर्घटनास्थल पर लगी भीषण आग का एक बेहद नजदीक का वीडियो सामने आया है, जिसमें प्लेन के मलबे से उठती हुई आग की विशाल लपटें दिखाई दे रही हैं।

 प्लेन के मलबे से उठती आग की लपटें- India TV Hindi प्लेन के मलबे से उठती आग की लपटें

अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन क्रैश के बाद दुर्घटनास्थल पर लगी भीषण आग का एक बेहद नजदीक का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आग की ऊंची लपटें और धुएं के गुबार का भयावह रूप देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे किसी चश्मदीद या बचावकर्मी द्वारा शूट किया गया है। इसमें प्लेन के मलबे से उठती हुई आग की विशाल लपटें दिखाई दे रही हैं, जो दूर से भी भयावह लग रही हैं। हालांकि, इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है कि इसे किसने और कब शूट किया है, लेकिन इसकी नजदीकी फुटेज घटना की गंभीरता और उसके बाद की स्थिति को बयां कर रही है।

विमान दुर्घटना की स्थिति का जायजा

वहीं, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी. के. मिश्रा ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना की स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को अहमदाबाद का दौरा किया। डॉ. मिश्रा ने मेघाणी नगर स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के पास दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां राज्य सरकार, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें घटना की श्रृंखला और तत्काल उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

DNA सैंपल मिलान की प्रक्रिया का अवलोकन

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल की अपनी यात्रा के दौरान डॉ. मिश्रा ने शोकसंतप्त परिवारों से मुलाकात की, DNA सैंपल मिलान की प्रक्रिया का अवलोकन किया, साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एक संवेदनशील और सहज प्रक्रिया सुनिश्चित करते हुए पूर्ण सहायता उपलब्ध कराएं। उन्होंने घायल पीड़ितों से भी बातचीत की और अस्पताल प्रशासन को उनके उपचार और शीघ्र स्वस्थ होने को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में, डॉ. मिश्रा ने DNA सैंपलिंग की प्रक्रिया की समीक्षा की और वैज्ञानिक शुद्धता बनाए रखते हुए पहचान की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

राहत, बचाव और जांच कार्यों पर चर्चा 

अहमदाबाद के सर्किट हाउस में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. मिश्रा ने केंद्र और राज्य सरकारों, AAIB और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चल रहे राहत, बचाव और जांच कार्यों पर चर्चा की। अधिकारियों ने अवगत कराया कि चूंकि विमान अमेरिकी निर्माण का था, इसलिए अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत अमेरिका का नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) भी समांतर जांच कर रहा है। उन्होंने पुष्टि की कि फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) मिल गए हैं और सुरक्षित रखे गए हैं।

पीड़ितों के परिवारों को हरसंभव सहायता

डॉ. मिश्रा ने पुनः आश्वस्त किया कि पीड़ितों के परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी और सभी संबद्ध एजेंसियों के बीच समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाएगी, जो प्रधानमंत्री की प्राथमिकता है। इस दौरे में मुख्य सचिव के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तरुण कपूर (प्रधानमंत्री के सलाहकार) और मंगेश घिलडियाल (उप सचिव, पीएमओ) भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- 

केदारनाथ यात्रा पर कुदरत का कहर, हेलिकॉप्टर सेवाओं के बाद अगले आदेश तक पैदल मार्ग भी स्थगित!

साइप्रस में PM मोदी का जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति निकोस ने किया रिसीव; देखें तस्वीरें